IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। लेकिन इस मैच में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक रन लेने के चक्कर में कुछ इस अंदाज में आउट हुए जो चर्चा का केंद्र बना गया। यही नहीं जड़ेजा से पहले 2 और भारतीय खिलाड़ी इसी तरीके से आईपीएल (IPL) में आउट हो चुके है।
ये भी पढ़ेः T20 वर्ल्ड कप से पहले पाक के लिए बुरी खबर, 17 साल बाद इस टीम से मिली शर्मनाक हार
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
सीएसके की बल्लेबाजी के दौरान पारी के 16वें ओवर में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड यानी फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट करार दिए गए। रविंद्र जडेजा अंपायर के इस फैसले से बिल्कुल भी नहीं थे और वापस जाते समय वह बुरी तरह से झल्ला गए। दरअसल आवेश खान के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने ऑफ साइड में हल्के हाथ से एक शॉट खेला। रुतुराज गायकवाड़ के साथ जडेजा ने तेजी से एक रन पूरा कर दूसरे रन के लिए भाग गए, लेकिन गायकवाड़ ने उन्हें मना किया।
जडेजा ने दूसरे रन के लिए तेजी से मुड़े और हाफ पिच तक पहुंच गए। तब तक गेंद संजू सैमसन (Sanju Samson) के पास आ चुकी थी और उन्होंने नॉन स्ट्राइक एंड पर निशाना साधते हुए थ्रो कर दिया। इस दौरान जडेजा देख भी रहे थे कि संजू के पास बॉल आ चुकी है लेकिन वह विकेट के बीच दौड़ लगाते हुए क्रीज तक पहुंचने की कोशिश में थे, लेकिन संजू का थ्रो उनके हाथ से जा लगा। ऐसे में मैदानी अंपायर ने इस मामले को थर्ड अंपायर के पास भेजा और जडेजा को आउट करार दिया गया।
इस मामले में अंपायर (Umpire) ये देखता है कि कहीं बल्लेबाज जानबूझकर थ्रो के बीच में आया है या नहीं। अंपायर ने जब रिप्ले देखा तो पाया कि जडेजा ने सैमसन के थ्रो करते देखा था और उन्हें पता था कि गेंद कहां जाने वाली है। तभी उन्होंने पलटते वक्त गेंद का रास्ता रोकना चाहा। इसी को देखते हुए अंपायर ने जडेजा को Obstructing the field आउट दे दिया। जडेजा को हालांकि ये बात पसंद नहीं आई और वह काफी गुस्से में मैदान से बाहर गए। जडेजा को पहली बार आईपीएल में इस तरह से आउट दिया गया है।
ये भी पढ़ेः T20 विश्वकप के बाद कौन होगा टीम इंडिया का नया कोच, जय शाह ने दिया जवाब
जडेजा आईपीएल में Obstructing the field आउट दिए जाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। सबसे पहले युसूफ पठान को साल 2013 में Obstructing the field आउट दिया गया था। तब यूसुफ पठान कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे थे और टीम का सामना पुणे वॉरियर्स इंडिया से था। इसके बाद साल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से खेलने वाले अमित मिश्रा को इस तरह से आउट दिया गया था। तब विशाखापट्टनम में सनराइजर्स हैदराबाद ने अमित मिश्रा के खिलाफ ये अपील की थी।