रोहित ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी,भारत ने दर्ज की दूसरी जीत

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

World Cup: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे है विश्वकप के मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। भारत (India) के तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच मे रिकॉर्ड की झड़ी लगाते हुए 84 गेंदों पर 131 रन की तेज पारी खेली इनके अलावा ईशान किशन ने रोहित का बखूबी साथ दिया और 47 रन की सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए पहले (Ishan Kishan) विकेट के लिए 18.4ओवर में 156 रन जोड़ डाले। इसके अलावा कोहली (Kohli) ने 55 और श्रेयस अय्यर ने 25 रन की पारी खेली।

ये भी पढें: बाप 1987 का ‘हीरो’ बेटा 2023 का ‘विलेन’

Pic Social Media

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 272 रन बनाए,अफगानिस्तान के तरफ से कप्तान शाहिदी ने 88 रन और उमरजई ने 62 रन की पारी खेली।भारत के तरफ से बुमराह ने 4 विकेट,हार्दिक ने 2 तो शार्दूल और कुलदीप ने 1-1विकेट लिए।

273 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अलग ही अंदाजा में शुरुआत की और कप्तान रोहित शर्मा ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बना डाले।रोहित शर्मा ने इस मैच 84 गेंदों में 131 रन बनाए जिसमे 16 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

रोहित शर्मा ने बनाये मैच में ये रिकॉर्ड
कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे पहले इस मैच में क्रिस गेल के सबसे अधिक 553 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ अपने नाम और अब रोहित शर्मा के कुल 556 छक्के हो गए है।

Pic Social Media

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के
556 रोहित शर्मा
553 क्रिस गेल
476 शाहिद अफरीदी
398 ब्रैंडन मैकुलम
383 मार्टिन गप्टिल
रोहिर शर्मा ने इस मैच में अपना 31वां और विश्वकप में 7वां शतक लगाया।विश्वकप के इतिहास में सबसे अधिक शतक इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने लगाया था जिनके नाम पर 5 शतक थे लेकिन अब रोहित शर्मा ने उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

विश्वकप से सबसे ज्यादा शतक
7 शतक- रोहित शर्मा (20 पारी)
6 शतक- सचिन तेंदुलकर (44 पारी)
5 शतक- कुमार संगाकारा (35 पारी)
5 शतक- रिकी पोंटिंग (42 पारी)
4 शतक- डेविड वार्नर (18 पारी)

रोहित शर्मा ने इस विश्वकप में भारत के तरफ से सबसे तेज शतक लगाते हुए कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ा।भारत के तरफ से विश्वकप में सबसे तेज शतक कपिल देव ने 1983 विश्वकप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 72 गेंद में लगाए थे लेकिन रोहित ने 63 गेंद में शतक लगाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया।
विश्वकप में भारत के तरफ से सबसे तेज शतक
रोहित शर्मा- 63 बॉल-2023
कपिल देव- 72 बॉल -1983
वीरेंद्र सहवाग- 81 बॉल-2007
विराट कोहली -83 बॉल 2011

इसके अलावा रोहित शर्मा ने विश्वकप में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का भी रिकॉर्ड बनाया और अब संयुक्त रूप से वो डेविड वार्नर के साथ 19 मैच में ये रन बनाए।
विश्वकप में सबसे तेज हजार रन
19- रोहित शर्मा
19- डेविड वार्नर
19- रोहित शर्मा
20- सचिन तेंदुलकर
20- एबी डीविलियर्स
21- विवियन रिचर्ड्स
21- सौरव गांगुली
भारतीय टीम का अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में खेला जाना है और टीम इंडिया वहां अपना तीसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल की राह को आसान बनाना चाहेगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi