कम उम्र में पिता-भाई को खोया..मां के लिए छोड़ दी क्रिकेट..फिर ग्रैंड वापसी..क्रिकेटर की कहानी रुला देगी

क्रिकेट WC खेल

रात नहीं ख्वाब बदलता है मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है अगर जज्बा रखो जीतने का तो किस्मत बदले न बदले पर वक्त जरुर बदलता है। ये चंद लाइन टीम इंडिया (Team India) के नए स्टार तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) पर पूरी तरह फिट बैठता है। जिन्होंने ने इंग्लैंड (England) के ख़िलाफ़ डेब्यु मैच में तहलका मचाते हुए इंग्लैंड के 3 विकेट सिर्फ 57 रनों पर ही गिरा अपनी हाजरी दिखा दी।
ये भी पढ़ेः जो रूट ने शतक ठोक स्मिथ को छोड़ा पीछे, भारत के खिलाफ बने नंबर-1 शतकवीर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज के चौथे मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया। और उनकी जगह नए गेंदबाज और बिहारी बाबू आकाश दीप को मौका दिया गया। जिसे बिहारी बाबू ने अपनी गेंदबाजी से साबित भी किया और अपने कोटे के शुरुआती 6 ओवर में इंग्लैंड के 3 महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दी।

15 दिसंबर 1996 में बिहार के रोहतास में जन्मे आकाश दीप (Akash Deep) बंगाल के तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते है। लेकिन अब आकाश को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में कोच राहुल द्रविड़ ने डेब्यू कैप पहनाकर आकाश के साथ साथ उनके चाहने वालो का सपना सच कर दिया। कोच राहुल द्रविड़ से डेब्यू कैप लेने के बाद आकाश दीप ने सबसे पहले अपनी मां के पैर छुकर आशीर्वाद लिया।

Pic Social Media

आकाश दीप (Akash Deep) ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया था कि भारतीय टेस्ट स्क्वॉड से जुड़ने के बाद अपनी स्ट्रगल स्टोरी बताई थी। आकाश दीप ने अपने कॅरियर की शुरुआत टेनिस गेंद से शुरू की थी। उन्होंने बताया कि उनके पिता हमेशा से चाहते थे कि वह सरकारी नौकरी करें। आकाश दीप ने कई परीक्षाएं भी दीं, लेकिन वह पेपर में कुछ लिखकर नहीं आते थे। उनके दिमाग में सिर्फ क्रिकेटर बनने का जुनून था।

आकाश दीप का टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने तक का सफर इतना आसान नहीं रहा है। आकाश दीप ने कम उम्र में ही अपने पिता और बड़े भाई को खो दिया था। आकाशी दीप के पिता की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी। जिसके 2 महीने बाद उनके बड़े भाई की भी मौत हो गई थी। फिर आकाश दीप की पूरी देखभाल उनकी मां ने की थी। इस दौरान उनके घर में पैसों को लेकर भी काफी दिक्कतें सामने आई थी। जिसके बाद आकाश दीप ने अपनी मां का ध्यान रखने के लिए 3 साल तक क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया था। इस दौरान आकाश दीप ने घर का खर्च चलाने के लिए पैसे कुछ काम करके कमाए।

Pic Social Media

आकाश दीप के अनुसार बचपन में उन्हें लोग ताने मारते थे। उनके दोस्तों के परिवार वाले उनसे दूर रहने की सलाह देते थे। कितने लोग अपने बच्चों से कहते थे कि आकाश से दूर रहो, वो पढ़ाई नहीं करता। उसकी संगत में बिगड़ जाओगे, लेकिन मैं उनकी निंदा नहीं करना चाहता।

आकाश दीप का क्रिकेट के प्रति जुनून देखकर उनके चाचा ने आकाश का काफी सपोर्ट किया। जिसके बाद आकाश दीप एक स्थानीय क्रिकेट अकादमी में भर्ती हो गए थे। इसके कुछ समय बाद आकाश बिहार से कोलकाता आ गए थे। साल 2023 में आकाश दीप ने बंगाल अंडर-23 टीम में अपना डेब्यू किया था।

Pic Social Media

इसके बाद उन्होंने काफी समय तक बंगाल की तरफ से क्रिकेट खेला। आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आकाश दीप को अपनी टीम में शामिल किया था। अब 23 फरवरी को आकाश दीप ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है। टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले आकाश दीप 313वें खिलाड़ी बन गए हैं।

27 साल के आकाश दीप ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 30 मैच खेलते हुए कुल 104 विकेट लिए। इस दौरान उनका औसत 23 का है। इतना ही नहीं, उन्होंने आईपीएल में आरसीबी की टीम की तरफ से खेला है और 7 मैच में 6 विकेट लिए है।