IPL 2024: KKR के जीत का रथ रोकने उतरेगी CSK, ऐसी होगी प्लेइंग-11

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 22 वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की चुनौती होगी जो अपने तीनों मैच जीतकर अपराजेय है। तो वहीं चेन्नई की टीम 4 में 2 जीत और 2 हार के साथ फिलहाल चौथे स्थान पर है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: DC को हरा MI ने दर्ज की पहली जीत, रोहित- रोमारियो ने खेली आतिशी पारी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के इतिहास में चेन्नई और कोलकाता की टीमें अब तक 29 बार भिड़ी हैं। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 बार बाजी मारी है। वहीं केकेआर को सिर्फ 10 मैचों में ही जीत नसीब हुई है। एक मैच नो रिजल्ट रहा था। वहीं चेपॉक में दोनों टीमें 10 बार भिड़ी हैं। इस दौरान चेन्नई ने सात बार बाज़ी मारी है।

ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली सीएसके (CSK) को आईपीएल 2024 में अपने पहले दो गेम जीतने के बाद लगातार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली केकेआर (KKR) टूर्नामेंट में अब तक अजेय है। कोलकाता नाइट राइडर्स 2.518 के नेट रन रेट (NRR) के साथ अंक तालिका में नंबर 2 पर है। चेन्नई सुपर किंग्स दो हार के बावजूद 0.517 के एनआरआर (NRR) के साथ तीसरे नंबर पर है।

एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) की पिच की बात करें तो आईपीएल 2024 में यहां पर खेले गए पहले दो मुकाबलों में यह बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट दिखा। हालांकि, यह ऐसा भी विकेट नहीं है जहां हर बार टीमें 200 रन का आंकड़ा पार कर जाएं। कहने का मतलब है कि चेपक की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान अवसर प्रदान करेगी। मतलब यदि गेंदबाज चपलता दिखाएं तो वे बल्लेबाजों का अच्छा खासा परेशान कर सकते हैं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः IPL 2024: DC के खिलाफ पहली जीत की तलाश में MI, सूर्या की वापसी ने बदले समीकरण

कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और प्रतिभावान रचिन रविंद्र को अपने खेल में सुधार करते हुए सुपरकिंग्स को पावर प्ले में अच्छी शुरुआत दिलानी होगी। गायकवाड़ 118.91 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाए हैं जबकि रविंद्र पिछले दो मैचों में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में सुपर किंग्स के सबसे सफल बल्लेबाज शिवम दुबे हैं जिन्होंने 160.86 के स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए हैं।

मौजूदा सत्र में केकेआर के सबसे सफल बल्लेबाज नारायण को जल्दी पवेलियन भेजना सुपर किंग्स के गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी। फिल सॉल्ट ने भी पारी का आगाज करते हुए नारायण का अच्छा साथ दिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षाना।

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन- सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।