IPL 2024: BCCI ने इस खिलाड़ी को किया बैन, KKR के लिए ले चुका है सबसे अधिक विकेट

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में बीसीसीआई (BCCI) ने काफी कड़ा रुख अपनाया हुआ है। और इसी का नतीजा है कि अब कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के तेज गेंदबाज पर 100 फीसदी मैच फीस के जुर्माने (Fines) के साथ 1 मैच के लिए बैन (Ban) कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेः पाक क्रिकेट टीम का कोच बना ये दिग्गज, भारत को दिला चुका है विश्वकप

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के गेंदबाज हर्षित राणा पर ईडन गार्डन्स में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ आईपीएल 2024 के मैच 47 के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। और एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है।

राणा ने आईपीएल (IPL) की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध किया। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली। आचार संहिता (Code Of Conduct) के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा धमाल मचा रहे हैं। हर्षित ने 8 मैचों में 11 विकेट लेकर खूब प्रभावित किया है। लेकिन इसी सीजन इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद हर्षित ने फ्लाइंग किस किया था। जिसके लिए पहले भी जुर्माना लगाया जा चुका है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः IPL2024: जैक्स ने जड़ा तूफानी शतक, RCB ने GT को 9 विकेट से हराया

दरअसल पारी के 7वें ओवर में हर्षित अभिषेक पोरेल (Harshit Abhishek Porel) को आउट करने के बाद एक बार फिर वही फ्लाइंग किस वाला जश्न करने जा रहे थे, लेकिन फिर उन्हें बीसीसीआई (BCCI) द्वारा दिया गया जुर्माना याद आ गया और वो रुक गए। उन्होंने पहले पोरेल को डगआउट की तरफ जाने का इशारा किया, लेकिन फिर जल्दी ही रुक गए।