भारत के सबसे महंगे Hill Station जहां घूमने के लिए खर्च करने पड़ते हैं इतने रुपए, जानिए नाम और जगह

Life Style Trending बिजनेस

Hill Station: सर्दियों का मौसम आ गया है और ऐसे में Hill Station विजिट करने का ये सबसे अच्छा सीजन है। आप भी Hill Station जाने का प्लान कर रहे हैं या फ्यूचर में जाना चाहते हैं तो आज हम आपको इन शानदार जगहों के बारे में बताएंगे। ये जगह इतनी खूबसूरत है कि आपका बार बार यहां आने का मन जरूर करेगा। लेकिन एक बात और भी है कि बजट के ऊपर भी आपको स्पेशली फोकस करना पड़ेगा क्योंकि ये जगह दिखने में जितनी बेहतरीन है, उतना ही यहां का खर्चा भी है। यानि कि यहां आने के लिए आपको अच्छे खासे पैसे खर्च करने पड़ेंगे। चलिए जानते हैं इन Hill Station के लिस्ट।

कुफरी

कुफरी का नाम शायद आपने भी सुन रखा होगा। ये शिमला में मौजूद एक बेहद खूबसूरत Hill Station है। आप यहां छुट्टियों में घूमने के लिए कभी भी आ सकते हैं। इस Hill Station में आपको नदियां, झरने, ऊंचे- ऊंचे खूबसूरत पहाड़ देखने को मिल जाएंगे। साथ ही आप यहां पर घुड़सवारी, स्कूबा ड्राइविंग, कैंपिंग, ट्रैकिंग जैसी कई सारी रोमांचक एक्टिविटीज कर सकते हैं। यहां पर आपको 15 हजार रुपए से अधिक खर्च करने होंगें।

pic: social media

शिलांग

शिलांग के बारे में आपको पता ही होगा ये मेघालय की राजधानी है। शिलांग अपने खूबसूरत और शुद्ध वातावरण के लिए काफी ज्यादा मशहूर है। शिलांग को वहीं भारत का सबसे खूबसूरत Hill Station भी माना जाता है। लेकिन शिलांग घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको 20- 25 हजार रूपये कम से कम खर्च करने होंगें।

pic: social media

मसूरी

मसूरी को भारत के सबसे ज्यादा कॉस्टली Hill Station में से एक में गिना जाता है। यहां पर आकर आप नदियों, झीलों, पहाड़ों की प्राकृतिक सुंदरता और ट्रैकिंग का भरपूर मजा ले सकते हैं। मुख्य बात तो ये भी है कि यहां वाटर स्पोर्ट्स, हाइकिंग जैसी एक्टीविज का मजा भी ले सकते हैं। यहां घूमने के लिए 10 से 11 हजार रूपये आपको खर्च करने पड़ेंगे।

pic: social media

पोनमुडी

पोनमुडी की बात करें तो ये केरल का एक बेहद खूबसूरत पहाड़ी शहर है। यहां पर पर्यटक वन्य जीवन, स्मारक मंदिर, ऊंचे ऊंचे पहाड़ों का मज़ा ले सकते हैं। यहां पर ट्रैवल करना है तो सबसे बढ़िया सीजन सर्दियों का है क्योंकि इस समय मौसम एकदम शांत और ठंडा मिलेगा। यहां पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको 20 हजार रूपये तक का खर्चा करना होगा।

pic: social media

खज्जियार हिल

यहां के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं लेकिन घूमने के लिए ये एक बेहतरीन जगह है। यहां आप फैमिली अथवा दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करके आ सकते हैं। यहां घूमने के लिए आते हैं तो आपको 20 से लेकर 25 हजार रूपये तक का खर्चा करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: न्यू ईयर पर IRCTC का थाईलैंड प्लान..इतने में पड़ेगी 5 दिन की ट्रिप

pic: social media