बाथरूम के गंदे नल को 5 मिनट में कैसे चमकाएँ?

Life Style Trending

Water Tap Cleaning Hacks: ये तो आप भी जानते ही हैं कि घर में मौजूद हर एक चीज एक टाइम बाद गंदी हो जाती है। उसे साफ करने के लिए हम मार्केट में मौजूद महंगी महंगी चीजें खरीदते हैं। लेकिन इसका असल तरीका ये है कि आप घर में मौजूद कुछ सिंपल सी चीजों का यूज करके ही, घर में लगे नल को एल्यूमिनियम फॉयल की मदद से केवल मिनटों में चमका सकते हैं।

वो हम डिटेल में बताएंगे कि कैसे

बाथरूम या किचन में लगे गंदे नल को को आप एल्यूमिनियम फॉयल की सहायता से बेहद आसानी से साफ सफाई कर सकते हैं। इसके लिए केवल आपको करना ये होगा कि कोई भी नया या पुराना एल्मुनियम फॉयल पेपर को लेना होगा फिर उसे हल्का सा वेट यानी कि गीला करके बाथरूम या किचन में लगे हुए नल के उपर हल्का सा रब करना होगा। जब लगातार 5-7 मिनट ऐसा करेंगे तो एल्यूमिनियम फॉयल को लेकर के तो थोड़ी देर में बिलकुल नया जैसा ही हो जाएगा।

यदि ये हैक काम नहीं आ रहा है तो एल्यूमिनियम फॉयल में आप थोड़ा सा बेकिंग सोडा और नमक मिला के लगा लें फिर रब करें इससे आपका गंदा नल चमक उठेगा।

शैंपू से भी साफ कर सकते हैं नल को

एल्यूमिनियम फॉयल के अलावा आप शैंपू की मदद से भी नल को साफ कर सकते हैं। शैंपू और डिटर्जेंट को नल में लगाकर रब करें तो नल में एकत्रित हुआ सारा का सारा मैल मिनटों में निकल जाएगा।
ये हैक को एकबार तो जरूर फॉलो करें, आपके बहुत काम आ सकता है।