WTC पॉइंट टेबल में भारत की लंबी छलांग, पाक को पछाड़ बना नंबर-1

क्रिकेट WC खेल

WTC: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से जीतकर भारत (India) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल (World Test Championship Points Table) में लंबी छलांग लगाते हुए पाकिस्तान को पीछे छोड़कर नंबर-1 ताजा पहन लिया है तो वहीं इस हार के बाद साउथ अफ्रीका (South Africa) टीम को बड़ा नुकसान हुआ है और वो अब पांचवे स्थान पर पहुँच गई है।
ये भी पढ़ेंः मोहम्मद सिराज का केपटाउन में ‘मियां मैजिक’,रच दिया इतिहास

Pic Social Media

पहले टेस्ट में हार के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने बेहतरीन वापसी की और साउथ अफ्रीका टीम को पहली पारी में सिर्फ 55 रनों पर ढ़ेर कर दिया तो वहीं टीम इंडिया ने पहली पारी में 153 रन बनाए और पहली पारी में 98 रन पीछे रहने के साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 176 रन बनाए और टीम इंडिया के सामने 78 रन का लक्ष्य रखा जिसे भारतीय टीम ने सिर्फ 12 ओवर 3 विकेट खोकर बना लिया।

Pic Social Media

इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भारत 26 अंकों और 54.17 परसेंटेज प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर है। वहीं, साउथ अफ्रीका फिसलकर पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड 12 अंक और 50.00 परसेंटेज प्वाइंट्स, ऑस्ट्रेलिया 42 अंक और 50.00 पर्सेंटेज प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं। चौथे नंबर पर बांग्लादेश हैं। भारत की जीत से पाकिस्तानी टीम को नुकसान हुआ है और वह छठे नंबर पर पहुंच गई है।

आईसीसी (ICC) के नियम के अनुसार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के हर मैच में जीत दर्ज करने पर टीम को सीधे 12 अंक ​दे दिए जाते हैं। वहीं अगर मैच ड्रॉ यानी बराबरी पर खत्म होता है तो दोनों टीमों को चार चार अंक दिए जाते हैं। वहीं टाई रहने पर छह छह अंक दोनों टीमों के बीच ​बांट दिए जाते हैं। वहीं हारने वाली टीम को कुछ नहीं मिलता है। लेकिन डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल का निर्धारण अंक के आधार पर नहीं, बल्कि जीत प्रतिशत के आधार पर होता है।