द.अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में भारत ने दी 7 विकेट से मात,रच दिया नया इतिहास

क्रिकेट WC खेल

India: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराकर नया कीर्तिमान रच दिया है और अफ्रीका के केपटाउन ने टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशिया की टीम बन गई है। जो 31 साल के इतिहास में पहली जीत है।
ये भी पढ़ेंः द.अफ्रीका के खिलाफ भारत का शर्मनाक रिकॉर्ड, शून्य पर गिरे 6 विकेट

Pic Social Media

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट के 31 साल पुराने इतिहास को पलटें तो दोनों टीमों के बीच 6 टेस्ट मैच खेले गए हैं। 4 मुकाबलों में मेजबान टीम ने बाजी मारी जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे। एमएस धोनी (MS DHoni), सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल कुल 7 कप्तानों के नेतृत्व में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका का दौरा कर चुकी है। लेकिन केपटाउन में मेजबानों को मात देने में कोई कामयाब नहीं हुआ। ऐसे में रोहित शर्मा का नाम इतिहास में दर्ज हो चुका है।

2 टेस्ट मैच की सीरीज में पहला टेस्ट मैच हारकर सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरी टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट ने बेहतरीन गेंदबाजी की जिससे एक आसान जीत मिल सकी।

Pic Social Media

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की पहली पारी 55 रनों पर ऑल आउट हो गई थी जिसमे मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट तो बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट लिये। वहीं भारतीय टीम की भी पहली पारी 153 रनों पर सीमट गई थी।

98 रन से पहली पारी में पीछे रहने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सकी और पूरी टीम महज़ 176 रनों पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में मारकर्म ने अकेले मोर्चा संभाले रखा और 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। लेकिन जसप्रीत बुमराह के 6 विकेट ने साउथ अफ्रीका को कहीं टिकने नहीं दिया। बुमराह के अलावा मुकेश कुमार ने भी 2 विकेट लिए तो वहीं सिराजा और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट मिले।

78 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सिर्फ 12 ओवर में 80 रन बनाकर इतिहास रच दिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बराबर करने में कामयाब रही।दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच और जसप्रीत बुमराह और एल्गर को मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला।