5 Jan 2024 Ka Rashifal..12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि

किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

आज आपका राशिफल कैसा होगा। किस राशि के जातकों को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

मेष राशि (Aries)– आज आपको दूसरों की मदद करने से सुकून मिलेगा और दिन का कुछ समय परोपकार के कार्यों व माता पिता की सेवा में भी लगाएंगे। आपको किसी के साथ खाली बैठकर समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने कार्यक्षेत्र में चल रही योजनाओं पर ध्यान लगाएं। कार्यक्षेत्र में आप अपने अच्छे व्यवहार से माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे। आपको कोई नया पद प्राप्त हो सकता है। परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य के रिटायरमेंट होने के कारण उनके लिए किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है।

ये भी पढ़ेंः Vastu: घर में न लगाएं भूलकर भी ये पौधे, वरना हो जाएंगे कंगाल

वृष राशि (Tauras)–  आज का दिन विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम रहेगा,क्योंकि उनके लिए विवाह के उत्तम अवसर आएंगे। आप अपने परिजनों के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। परिवार व घर से दूर जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं,वह अपने परिवार के सदस्यों से मेल मिलाप करने आ सकते हैं। रात्रि के समय आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। काम की अधिकता के कारण आपको अपने स्वास्थ्य की ओर भी ध्यान देना होगा नहीं तो बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मिथुन राशि (Gemini) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपकी किसी बहुमूल्य वस्तु व संपत्ति के पाने की अभिलाषा पूरी होगी। यदि आप किसी से धन उधार लेंगे,तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। भाइयों के साथ चल रही अनबन को आपको समाप्त करना होगा,नहीं तो दूरियां अधिक आ जाएंगी। कार्यक्षेत्र में आपको पिछली की हुई गलती के लिए डांट खानी पड़ सकती है। विद्यार्थी आज इधर-उधर घूम कर ही समय व्यतीत कर देंगे,लेकिन उन्हें अपने कमजोर विषयों पर अत्यधिक मेहनत करनी होगी। आपको व्यर्थ के व्यय करने से बचना होगा,नहीं तो आप अपने संचय धन को भी समाप्त कर देंगे।

कर्क राशि(Cancer)   आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको शीघ्रता व भावुकता में लिए गए किसी निर्णय के लिए बाद में पछतावा होगा,इसलिए सावधान रहें। कार्य व्यवसाय में बड़ी मात्रा में धन हाथ लगने से आप अपने कुछ पुराने कर्ज भी उतारने में सफल रहेंगे। संतान का धार्मिक कार्य के प्रति रुझान देखकर आपका मन प्रसन्न होगा,जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं,वह आज विवाह बंधन में बध सकते हैं।  राज्य मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। सायंकाल से लेकर रात्रि तक आपको देव दर्शन का लाभ मिलेगा।

सिंह राशि (Leo) आज सिंह राशि वालों का दिन उम्मीदों के मुताबिक रहेगा। रुपये पैसों को लेकर काफी गंभीर स्थिति रहेगी। कार्यक्षेत्र में पुराने अनुबंध से धन लाभ होगा। कोई नया अनुबंध मिलने की भी संभावना है, लेकिन इसमें रुकावटें भी आएंगी। दोपहर बाद हर काम में उलझने से काम प्रभावित होगा। आपसी मतभेद दूर होंगे और परिवार में अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा। सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में आपको कोई बड़ा पद या दायित्व मिल सकता है, जिससे आपको विशेष सम्मान प्राप्त होगा।

कन्या राशि (Virgo)   आज का दिन राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आशातीत सफलता दिलाने वाला रहेगा,लेकिन आपको अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना होगा,नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है,जिसके लिए आपको डॉक्टरी परामर्श लेना होगा। संतान को कोई नई नौकरी का ऑफर आ सकता है,जिसे देखकर आप प्रसन्न होंगे। परिवार में वरिष्ठ सदस्य यदि आपको किसी कार्य को करने के लिए मना करें,तो बड़ों की बात सुनना भी बेहतर होता है। आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं।

तुला राशि (Libra) –  आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहेगा। समाज में शुभ व्यय से उनकी कीर्ति बढ़ेगी। आपका यदि किसी डील पर विचार विमर्श चल रहा था, तो वह भी फाइनल होगा। आपको आज कोई नेत्रों से संबंधित समस्या हो सकती है,इसलिए बाहर के खानपान से परहेज रखें। राज्य से भी आज आपको विशेष सम्मान प्राप्त होता दिख रहा है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे। कार्यक्षेत्र से संबंधित आप पास व दूर की यात्रा पर जा सकते हैं,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।

वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। आपका ध्यान नई योजनाओं में लगेगा,लेकिन आपको एक बजट प्लान करके चलना होगा,तभी आप अपना कुछ धन  भविष्य के लिए भी सचंय कर पाएंगे। यदि आप किसी नए वाहन की खरीदारी करने की सोच रहे थे,तो आपकी वह इच्छा पूरी होगी। आपको दैनिक आवश्यकताओं की खरीदारी पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। परिवार के लोग आपकी तरक्की देखकर आपसे ईष्या करेंगे। माता पिता के सहयोग से आज आपको प्रत्येक कार्य में सफलता मिलेगी।

धनु राशि (Sagittarius)   आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा,जो लोग ऑनलाइन काम करते हैं,उन्हें आज कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। किसी क्रिएटिव काम को करने में आप पूरा दिन बिता देंगे,जो काम आपको सबसे प्रिय है,आप उसे करके रिलैक्स महसूस करेंगे,लेकिन आपके दिमाग में कुछ योजनाएं आएंगी,जिन्हें आप अपने व्यवसाय में लागू करेंगे और उनसे लाभ भी अवश्य कमाएंगे। आपकी कोई लेन-देन की समस्या परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है,जिसे आपने अभी तक छुपाकर रखा हुआ था।

मकर राशि (Capricorn)- आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप जिस भी कार्य को करें,उसे पूरी लगन व मेहनत से करें तो उसमें सफल अवश्य होंगे। आप आपने कुछ अधूरे पड़े हुए कार्य को निपटाने के लिए भी योजना बना सकते हैं,लेकिन संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है। ऑफिस में अपने विचारों के मुताबिक माहौल बनाने में आप कामयाब रहेंगे। जो लोग रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे थे,उन्हें अपने किसी मित्र की मदद से कोई बेहतर अवसर आ सकता है।

कुंभ (Aquarius)  आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है,क्योंकि आपके परिवार में शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपके रूखे व्यवहार के कारण परिवार के सदस्य आपसे थोड़ा ना खुश रहेंगे,इसलिए आपको वाणी की मधुरता को बनाए रखना बेहतर रहेगा। आपको किसी नए कार्य को भाग्य पर भरोसा रख कर आत्मविश्वास के साथ करना होगा,तभी आप उसमें सफलता हासिल कर सकेंगे। आपके शत्रु आपके किसी कार्य में रुकावट डालने की कोशिश करेंगे,लेकिन आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके उन्हें मात देंगे।  

मीन राशि(Pisces)  आज का दिन आपको सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में लाभ के अवसर मिलते रहेंगे,जिनको पहचानकर आपको उन पर अमल करना होगा,तभी आप लाभ कमा पाएंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को यदि कोई जोखिम उठाना पड़े,तो बहुत ही सावधानी से उठाएं,नहीं तो आपका धन फंस सकता है। जो लोग मांस मदिरा का सेवन करते हैं,वह उसे छोड़ने पर भी विचार कर सकते हैं।

Disclaimer- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना को महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की रहेगी।

READ: Aaj ka rashifal-dainik rashifal-Rashifal-rashifal 2024-aaj ki shubh disha-aaj ka rahu kaal-rashifal today-hindi rashifal-05 January-2024 rashifal-January- rashifal 2024 ka rashifal-rashifal 05 January-2024

Note: ( कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)