12 साल बाद वानखड़े में आमने सामने होगी इंडिया और श्रीलंका

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: आज 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच अहम मुक़ाबला खेला जाना है..मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है..विश्वकप में मेजबान भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए खेले गए अभी तक सभी 6 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर अपना स्थान बनाये हुए और अब कल टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला श्रीलंका (Sri Lanka) से उस मैदान पर होने जा रहा है जहां टीम इंडिया ने श्रीलंका को मात देकर 28 साल का सूखा खत्म करते हुए विश्वकप (World Cup) की ट्रॉफी दूसरी बार जीती थी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढे़ंः वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने अफ़रीदी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः जीत पर लौटी पाकिस्तान टीम,बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
हालांकि तब की श्रीलंका टीम और इस बार की विश्वकप में खेल रही श्रीलंका टीम में जमीन आसमान का अंतर है और 2011 के टीम में से एक मात्र एंजेलो मैथ्यूज है जिन्होंने ने वो विश्वकप खेला था लेकिन इसबार श्रीलंका टीम अपने बुरे दौर से गुज़र रही है और एक और हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगा।
भारत और श्रीलंका की बात करे तो दोनों टीम अभी तक विश्वकप में 9 बार आमने सामने हुई जिसमे भारत ने 4 और श्रीलंका ने 4 मैच जीते है जबकि एक मैच रद्द हो गया था।वहीं वनडे क्रिकेट की बात करे तोकुल 167 मैचों में आमना-सामना हुआ है. इस दौरान भारत ने 98 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि श्रीलंका 57 मौकों पर विजयी हुआ है। दोनों टीमों के बीच 11 मैच बिना नतीजे के खत्म हुए और 1 मैच टाई पर खत्म हुआ।
साल 2007 में वेस्टइंडीज (Westindies) की धरती पर खेले गए वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने टीम इंडिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। हालांकि, 2011 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम श्रीलंका को फाइनल में हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. वर्ल्ड कप 2019 में भी टीम इंडिया श्रीलंका पर भारी पड़ी थी और विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से धूल चटाई थी।
इस विश्वकप की बात करे तो जहां भारत ने 6 में से 6 मैच जीतकर टॉप पर बनी हुई तो वहीं श्रीलंका ने 6 मैच में केवल 2 मैच में जीत दर्ज की जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है और अब आज के मैच में श्रीलंका के लिए करो या मरो का साबित होगा।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi