वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने अफ़रीदी

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: पाकिस्तान ने विश्वकप में 31वें मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर विश्वकप में वापसी कर ली है और अब उसे सेमीफाइनल में पहुँचने के रास्ते भी खुल गए है लेकिन इस मैच में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के तेज गेंदबाज शाहीन अफ़रीदी ने 3 विकेट लेकर कई धुरंधर गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है।
बांग्लादेश के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने मैच शुरू होते ही बांग्लादेश के बल्लेबाजों को आउट किया और वनडे इतिहास के सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः विश्वकप में आने वाले 3 मैच से बाहर हुए हार्दिक पांड्या

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः इंग्लैंड और पाक के बाद अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराया
पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 51 वनडे मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं. शाहीन के बाद इस लिस्ट में दूसरे तेज गेंदबाज का नाम ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क है, जिन्होंने 52 वनडे मैचों में 100 विकेट लेने का कारनामा किया था. हालांकि, इस लिस्ट में सबसे ऊपर और पहला नाम संदीप लामिछाने का है, जिन्होंने सिर्फ 42 वनडे मैचों में 100 विकेट हासिल किए थे, और दुनिया में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे, लेकिन वह एक स्पिन गेंदबाज है. तेज गेंदबाजों के मामले में सबसे ऊपर मिचेल स्टार्क थे, लेकिन अब शाहीन ने उन्हें पछाड़ दिया है।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान है, जिन्होंने 44 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में अपने 100 विकेट लिए थे. इस लिस्ट में अब तीसरा नाम पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी का शामिल हो गया है, जिन्होंने 51 वनडे मैचों में 100 विकेट चटकाए हैं।

Pic Social Meida

सबसे तेज़ 100 वनडे विकेट
42-संदीप लामिछाने
44- राशिद खान
51 – शाहीन अफरीदी
52-मिशेल स्टार्क
53- सकलैन मुश्ताक
बांग्लादेश के खिलाफ शाहीन अफ़रीदी ने मैच में 9 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए और अब शाहीन इस विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में 16 विकेट लेकर सबसे ऊपर पहुँच गए है उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के जम्पा है और उन्होंने ने भी 16 विकेट लिए है जबकि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बुमराह 14 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi