IND vs ENG: तीसरे और चौथे टेस्ट से बाहर हुए विराट,इस कारण से हुए बाहर

क्रिकेट WC खेल दिल्ली NCR

Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट को लेकर बड़ी खबर बाहर आ रही है जहां विराट कोहली (Virat Kohli) शुरुआत के 2 टेस्ट से बाहर रहने के बाद आगे के भी 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। यही नहीं 5वें टेस्ट में भी विराट कोहली के खेलने पर सवाल खड़ा हो गया है।

ये भी पढ़ें: ICC Ranking: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, बने दुनियां के नंबर-1 गेंदबाज

Pic Social Media

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट में विराट कोहली के सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होने का दावा किया गया है। इससे पहले विराट कोहली ने निजी कारणों की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के शुरुआती दो मैचों से नाम वापस ले लिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो धर्मशाला में छह मार्च से शुरू होने वाले आखिरी मैच में भी उनकी उपलब्धता पर संदेह बना हुआ है। ऐसे में जब सिलेक्टर्स इस हफ्ते जब आखिरी तीन टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान करेंगे बैठेंगे, तब विराट कोहली पर भी जरूर चर्चा होगी। याद हो कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले 22 जनवरी को विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों के चलते शुरुआती दो टेस्ट के लिए चुनी गई टीम से हट गए थे।

Pic Social Media

बीसीसीआई (BCCI) का कहना है कि विराट कोहली ने प्राइवेसी का हवला दिया है और उनकी बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। हालांकि विराट कोहली ने टीम से नाम वापस लेने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से बात की थी। लेकिन किसी ने भी विराट कोहली के टीम में नहीं होने की वजह को बयां नहीं किया है।