IPL 2024: लखनऊ पर कोलकाता की बड़ी जीत, फिल सॉल्ट ने खेली आतिशी पारी

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 28वें मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) को 8 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। कोलकाता की टीम अब सीजन 5 में 4 जीत के साथ राजस्थान के पीछे दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई ने बनाया ‘महारिकॉर्ड’, चौथी बार किया ऐसा कारनामा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) की बल्लेबाजी लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रही और मजबूत कोलकाता के सामने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 161 रन ही बना सकी। जिसे कोलकाता की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 15.4 ओवर में आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

Pic Social Media

पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ (Lucknow) की टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही है। और 19 रन पर जी डिकॉक अपना विकेट खोकर चले गए। डिकॉक के बाद लखनऊ टीम को 39 रन पर दूसरा झटका लगा जब हुड्डा 8 रन बनाकर पवेलियन चले गए।

Pic Social Media

इसके बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) 39 और आयुष बदोनी 29 ने पारी संभालने की पूरी कोशिश की। लेकिन लगातार विकेट गिरने की वजह से टीम बड़े लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रही। अंत मे निकोलस पूरन ने 45 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 161 तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ेः जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, RCB के खिलाफ 5 विकेट लेकर तोड़ा कई रिकॉर्ड

कोलकाता (Kolkata) के तरफ से इस मैच में विश्व के सबसे तेज गेंदबाज में से एक और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क 3 विकेट लिए तो वहीं वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और रसेल को 1-1 सफलता हाथ लगी।

Pic Social Media

162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम को 22 पर पहला विकेट सुनील नरेन के रूप में और 42 पर दूसरा अंगक्रिश रघुवंशी के रूप में लगा। लेकिन इसके बाद ओपनर बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने नाबाद 47 गेंदों पर 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेल टीम को आसानी से जीत दिलाई। फिल सॉल्ट के साथ कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच आतिशी पारी खेलने वाले फिल सॉल्ट को दिया गया।