ODI के ‘बॉस’ बने विराट, ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का जीता अवॉर्ड

क्रिकेट WC खेल

Virat Kohli: विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) चौथी बार वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर (One Day Cricketer of the Year) का अवॉर्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में 11 मैच में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए जो विश्व रिकॉर्ड है। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और छह अर्धशतक लगाए थे।
ये भी पढ़ेंः IND Vs ENG: पहले टेस्ट में इंग्लैंड की बल्लेबाजी फेल, जायसवाल ने लगाई फिफ्टी

Pic Social Media

2023 से पहले विराट कोहली 2012, 2017 और 2018 में आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बन चुके हैं। हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया था। विराट कोहली के प्रदर्शन का ही नतीजा था कि टीम इंडिया लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल का सफर तय करने में कामयाब रही थी।

Pic Social Media

विराट कोहली ने साल 2023 में 27 मैचों में 1377 रन बनाए थे। विराट ने पिछले साल वनडे में अपना 50वां शतक लगाया और सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। कोहली ने अब तक 292 वनडे मुकाबले खेलकर कुल मिलाकर 13,848 रन बनाए हैं। यहां उनका औसत 58.67 का है और स्ट्राइक रेट 93.58 का। उन्होंने वनडे में 50 शतक के साथ साथ 72 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 1294 चौके और 151 छक्के दर्ज हैं। कोहली का वनडे में सर्वाधिक स्कोर 183 रन है।

आईसीसी की ओर से वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए विराट कोहली के अलावा भारत के ही शुभमन गिल और मोहम्मद शमी का भी नाम शामिल किया गया था। इसके साथ ही न्यूजीलैंड (New Zealand) के डेरिल मिचेल का भी नाम शामिल था। लेकिन कोहली ने इस सभी को पीछे करते हुए इस खिताब पर कब्जा कर लिया है।