UPSC Result : UPSC के तीनों टॉपर्स से मिलिए..जानिए किस फील्ड से हैं तीनों?

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश

UPSC Result: देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 1016 उम्मीदवारों का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) जैसी सेवाओं के लिए हुआ है। जिसमें से 180 आईएएस और 200 आईपीएस बनेंगे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में टॉप करते हुए रैंक 1 हासिल किया है। वहीं अनिमेष प्रधान और अनन्या रेड्डी ने क्रमश: दूसरी और तीसरी रैंक हासिल की है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः महिला आरक्षण बिल…कितना पास-कितना फेल?

Pic Social Media

इस साल यूपीएससी की टॉप-5 रैंक में आने वाले तीन कैंडिडेट पहले से ही आईपीएस अफसर हैं। नंबर-1 रैंक हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव अभी हैदराबाद में नेशनल पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। यूपीएससी 2022 में उन्होंने ऑल इंडिया में 136वीं रैंक प्राप्त की थी। इसके साथ ही चौथी रैंक हासिल करने वाले पीके सिद्धार्थ रामकुमार और पांचवीं रैंक पाने वाली रुहानी भी ट्रेनिंग चल रही है। पीके सिद्धार्थ रामकुमार ने पिछली बार (2022) 121 रैंक हासिल की थी। तो वहीं रुहानी ने 159वीं रैंक पाई थी।

11 साल में हुआ ऐसा पहली बार

आपको बता दें कि पिछले 11 सालों में ऐसा नहीं हुआ कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में किसी आईपीएस ने सर्विस में रहते हुए नंबर-1 रैंक प्राप्त किया हो। आदित्य श्रीवास्तव से पहले साल 2013 में आईपीएस गौरव अग्रवाल ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की थी।

ये भी पढे़ंः किराए पर फ़्लैट देने वाले मकान मालिक और किराएदार यें ख़बर ज़रूर पढ़ें

यूपीएससी की टॉप-10 में 6 महिलाएं

यूपीएससी की टॉप-10 लिस्ट में इस बार 6 महिलाएं शामिल हैं। अनन्या रेड्‌डी ने तीसरी, रुहानी ने पांचवीं, सृष्टि डबास ने छठवीं, नौशीन ने नौवीं और ऐश्वर्यम प्रजापति ने 10वीं रैंक हासिल की है। आपको बता दें कि 2022 और 2021, दोनों साल नंबर-1 रैंक पर महिलाओं का कब्जा था। 2022 में इशिता किशोर और 2021 में श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी।