साइबर फ्रॉड के जाल से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो Samsung लेकर आया ये नया टूल

Cyber क्राइम Trending

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

अब samsung ने आम लोगों को साइबर क्राइम से बचाने के लिए एक नया टूल पेश किया है। इस टूल के नाम की बात करें तो Auto Blocker है और ये टूल Samsung Galaxy Users के फोन में काम करेगा। कंपनी ने इसे गैलेक्सी डिवाइसेज को प्रोटेक्ट करने के लिए तैयार किया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

दरअसल, Samsung company ने हाल ही में One UI 6 और एक्सपैंड किया है। जिसके तहत सैमसंग के यूजर्स को बेहतर तरीके की प्राइवेसी और सिक्योरिटी दोनों ही चीजें मिलेंगी। सैमसंग का ऑटो ब्लॉकर भी इसी लिस्ट में शामिल है। सैमसंग ने अपने ऑटो ब्लॉकर ऑनलाइन टूल्स में कुछ नए और अहम सिक्योरिटी फीचर्स को शामिल किया है, ये सैमसंग गैलेक्सी यूजर्स की प्रोटेक्शन में काम आएंगे।

यह भी पढ़ें: साइबर अपराधियों की खैर नहीं..आ रहा है नया एप

Samsung Auto Blocker के बेनेफिट्स

Samsung Auto Blocker में यूजर्स को कई एडिशनल फीचर्स नजर आएंगे। इनकी सहायता आसानी से अनजान सोर्स से डाउनलोड होने वाले एप को रोका जा सकेगा। अगर कोई व्यक्ति आपकी मर्जी के बिना आपके डिवाइस में Bluethooth , Wifi, अनजान सोर्स से App करता है, तो उसे Sideloading कहते हैं।

Sideloading के कई केस

दरअसल, हाल ही में Sideloading के कई मामले सामने आए हैं, जहां हैकर्स यूजर्स के स्मार्टफोन में अनजान सोर्स की सहायता से Anydesk टाइप के एप इंस्टाल कर देते हैं। और फिर लाखों रूपये उड़ा देते हैं।

Sideloading को बंद करने का मिलेगा ऑप्शन

कई यूजर्स दूसरे प्लेटफार्म से एप इंस्टाल करना पसंद आता है, अगर उन्हें लगता है ऐसा करना सेफ है, तो वो लोग SideLoading ऑप्शन को ऑफ भी कर सकते हैं।

Samsung देगा कई सप्लीमेट्री फीचर्स

Samsung के ऑटो ब्लॉकर की मदद से कई सप्लीमेंट्री फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें यूजर्स एप की सिक्योरिटी को इनेबल कर सकते हैं। इससे मोबाइल यूजर्स और thwart आदि को चेक कर सकते हैं।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi