दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी और अच्छी ख़बर

Trending उत्तरप्रदेश उत्तराखंड दिल्ली दिल्ली NCR

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Delhi-Dehradun Expressway:
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी और अच्छी ख़बर है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) और उसके बराबर में नेशनल हाईवे (National Highway) पर वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ गया है। शनिवार को एक्सप्रेसवे पर दबाव सीरीज के तहत रोड सेफ्टी एजेंसी (Safety Agency) की सर्वे रिपोर्ट प्रकाशित की गई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः UP के इन ज़िलों की चांदी..रिंग रोड का टेंडर पास हो गया

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस को लेकर अच्छी ख़बर आ गई..पढ़िए
आपको बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और उसके बराबर में नेशनल हाईवे (National Highway) पर वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ गया है। यह दबाव कैसे और कब तक कम होने की उम्मीद है। इसको लेकर निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) का जायजा लिया गया। यह परियोजना समय सीमा से काफी पिछड़ रही है। लेकिन पर्यावरण क्लीयरेंस मिलने में हुई देरी के बाद नई समय सीमा निर्धारित की गई।

कई स्थानों पर मिट्टी डाली जा रही

अक्षरधाम से गीता कॉलोनी : एक्सप्रेसवे की शुरुआत अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple) के सामने से हो रही है। जिसके लिए मौजूदा सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। अक्षरधाम मंदिर के सामने कुछ हिस्सा में सड़क का चौड़ीकरण किया जा चुका है।
तो कुछ जगह मिट्टी डालने और नीचे से दीवार बनाने का काम चल रहा है। उसके आगे रेलवे लाइन पर एक अतिरिक्त रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बनाया जा रहा है। जिसके लिए पिलर खड़े हो चुके हैं।
और उनके ऊपर पियर कैप तैयार करने का काम चल रहा है। इसके बाद गीता कॉलोनी के सामने भी पुल पर काम चल रहा है। इस पूरे हिस्से में करीब 70 फीसदी काम पूरा किया जा चुका है।

रमेश पार्क के पास भी पिलर बन रहे

गीता कॉलोनी से पुस्ता रोड : दिल्ली की सीमा में एक्सप्रेसवे का अधिकांश हिस्सा एलिवेटिड कॉरिडोर (Elevated Corridor) है। गीता कॉलोनी के साथ रमेश पार्क, शास्त्री पार्क, सिग्नेचर ब्रिज तक का हिस्सा एलिवेटिड कॉरिडोर के जरिए कवर होगा।
रमेश पार्क के पास भी एलिवेटिड कॉरिडोर के पिलर तैयार हो गए हैं। उनके ऊपर पियर कैप (पिलर के ऊपर गार्डर रखना) बनाने का काम तेजी से चल रहा है। कुछ हिस्से में पिलर कैप भी तैयार हो गए हैं और उसके ऊपर के हिस्से में काम चल रहा है। इसके बाद सिग्नेचर ब्रिज से लेकर पुस्ता रोड तक भी निर्माण तेज गति से चल रहा है।

यूपी में अधिकांश हिस्सा एलिवेटिड

खेकड़ा से यूपी बॉर्डर : एक्सप्रेसवे के दूसरे चरण में लोनी यूपी बॉर्डर (UP Border) से बागपत के खेकड़ा तक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इसमें अधिकांश हिस्सा एलिवेटिड है।
जो सीधे खेकड़ा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा। करीब साढ़े 16 किलोमीटर लंबे इस हिस्से में तेजी से काम चल रहा है। पिलर निर्माण का काम पूरा हो गया है।
उसके बाद पियर कैप भी 95 फीसदी पिलर पर बनकर तैयार हो गई है। उसके बाद पिलर के ऊपर सड़क बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। और नीचे सर्विस रोड और एनएच की लेन में भी सड़क के चौड़ीकरण का काम चल रहा है।

25 से 30 हजार वाहनों का दबाव कम होगा

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का मानना है कि जब दिल्ली से देहरादून एक्सप्रेसवे तैयार हो जाएगा तो उससे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर प्रतिदिन 25 से 30 हजार पैसेंजर पर कार यूनिट का दबाव कम होगा। जो अभी मेरठ एक्सप्रेसवे के जरिए उत्तराखंड के साथ ही मुजफ्फरनगर और सहारनपुर तक जाते हैं। पूरा एक्सप्रेसवे मार्च 2025 तक पूरा होना है। इस लिहाज से अभी मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दबाव कम होने में लंबा समय लगेगा।

पर्यावरण क्लीयरेंस मिलने में देरी हुई

पहले दो चरण का काम मार्च 2022 तक पूरा हो जाना था। लेकिन प्रोजेक्ट निर्माण से पहले पर्यावरण (Environment) संबंधित क्लीयरेंस मिलने में देरी हुई। पहले चरण का काम करीब 15 महीने देरी से शुरू हुआ, जबकि दूसरे चरण का काम भी करीब 11 महीने तक प्रभावित रहा। दूसरे चरण का काम पहले गायत्री कंपनी को दिया गया था। जिसने काफी समय तक रोके रखा। इसके बाद प्रोजेक्ट दूसरे कंपनी को हस्तांतरित किया गया। फिलहाल निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और लक्ष्य पूरा करने की तैयारी है।

यहां प्रवेश-निकास की सुविधा मिलेगी

दिल्ली की सीमा (किलोमीटर)
अक्षरधाम 0
गांधीनगर-गीता कॉलोनी 5.5
आईएसबीटी-दिलशाद गार्डन मार्ग 7.4
खजूरी पुस्ता मार्ग 9.5
सिग्नेचर ब्रिज मार्ग 11.2

यूपी की सीमा

यूपी बॉर्डर से तीन 3 किमी आगे 17.5 (टोल)
मंडोला आवास विकास 26.00
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे खेकड़ा 31.50

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi