दिल्ली-NCR सावधान..मौसम विभाग ने फिर जारी की बारिश की भविष्यवाणी

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली दिल्ली NCR

Weather News: राजधानी दिल्ली और एनसीआर (NCR) के इलाकों में एक बार फिर से मौसम करवट ले सकता है। आपको बता दें कि मार्च के पहले सप्ताह में बारिश हुई। इसके बाद से लगातार कई दिनों तक मौसम में गिरावट देखने को मिली। पहाड़ों पर अभी भी बर्फबारी हो रही है। इस कारण अब भी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मौसम सुहाना बना हुआ है। दिन और रात के समय जहां दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में हल्की ठंड का एहसास हो रहा है तो वहीं दोपहर के समय तेज धूप निकल रही है। आपको बता दें कि दिल्ली में 13 मार्च की रात एक बार फिर हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं अगर रविवार के मौसम की बात करें तो आज भी हवां में नमी रहेगी, दिन के समय और रात के समय तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और दोपहर के वक्त तेज धूप निकलेगी। 11 और 12 मार्च को इस सीजन में पहली बार तापमान 30 डिग्री के स्तर तक पहुंचने की संभावना है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः नोएडा के SBI बैंक से जूलरी गायब..24 घंटे के अंदर सामने आया सच

Pic Social media

यूपी में कैसा रहेगा मौसम

बात करें यूपी (UP) के मौसम की तो बता दें कि यूपी के मौसम में बदलाव होने लगा है। ठंड उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में लगभग खत्म हो गई है। शुरुआती दिनों में ओलावृष्टि और बारिश के कारण यूपी में एक बार फिर तापमान में गिरावट हुई थी। लेकिन अब मौसम में बदलाव हो चुका है। हालांकि जानकारों की माने तो यूपी के पश्चिमी इलाकों में 11 से 14 मार्च और मैदानी इलाकों में 13 मार्च को फिर से बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि इस बारिश के बाद ठंड का असर देखने को नहीं मिलेगा। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के कारण 12 मार्च से उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में बारिश देखने को मिलेगी।

कैसा रहेगा बिहार का मौसम

बिहार के मौसम में भी हर दिन कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने यहां 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके तहत 9 मार्च से 13 मार्च तक तेज और ठंडी हवाएं चलेंगी। इस कारण लोगों को हल्की ठंड का एहसास होगा और स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है। आपको बता दें कि फिलहाल उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में मौसम एक सा बना हुआ है। यहां सुबह और रात के समय जहां हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं दोपहर के वक्त तेज धूप निकल रही है जो लोगों को परेशान भी कर रही है।

यहां होगी बारिश

बारिश की बात करें तो 12 से 14 मार्च के दौरान पंजाब में छिटपुट बारिश होने की संभावना है। वहीं 13 और 14 मार्च को हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत में IMD ने 13 और 14 मार्च को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी हल्की बारिश संभव है।