प्रॉपर्टी ख़रीदते-बेचते वक्त कैश में की पेमेंट..तो जानिए आगे क्या होगा?

TOP स्टोरी Trending

Income Tax New Rule: अगर आप किसी प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे हैं या कोई प्रॉपर्टी बेचने जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। अपने प्रॉपर्टी डील (Property Deal) करने से पहले आपको पैसों के लेनदेन से जुड़े इनकम टैक्स के नियम के बारे में जानना बहुत जरूरी है नहीं तो आपको बाद में पछताना भी पड़ सकता है।
ये भी पढ़ेंः नए साल से पहले ही दिल्ली-NCR के लोग विदेश क्यों जा रहे हैं..?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंःHeart Attack Risk: आगे चलकर तो नहीं हो जाएंगे हार्ट अटैक का शिकार, गिनते रहें टॉयलेट का आना जाना
अक्सर लोग प्रॉपर्टी की खरीद बिक्री के लिए कैश में ट्रांजेक्शन (Cash Transaction) कर देते हैं, लेकिन आपको बता दें कि कैश में आप कुछ हद तक ही लेनदेन कर सकते हैं। आज हम आपको यहीं बताने जा रहे हैं कि आप कैश में कितने तक की प्रॉपर्टी की डील कर सकते हैं और अगर आप इस नियम को नहीं मानेंगे तो आपको कौन-कौन सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है आइए जानते हैं।

कितनी है कैश लेनदेन की लिमिट

आयकर अधिनियम (Income Tax Act) की धारा 269SS, 269T, 271D और, 271E में साल 2015 में सरकार ने कुछ बदलाव किए थे, उस नियम के अनुसार आप केवल 19,999 रुपये तक का कैश ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। इस नियम का पालन नहीं करने पर आपको पास आयकर विभाग नोटिश भेज सकता है।
उदाहरण के लिए मान लीजिए अपने कोई जमीन 1 लाख रुपये में बेची जिसकी पेमेंट आपने कैश में ली। इसके बाद आपको इनकम टैक्स की धारा 269SS के तहत ये सारा पैसा यानी 100 प्रतिशत जुर्माने के तौर पर इनकम टैक्स के पास चला जाएगा।

धारा 269T के तहत फिर से लग सकता जुर्माना

इनकम टैक्स की धारा 269T के तहत अगर आपकी डील किसी कारण से कैंसल हो गई और सामने वाली पार्टी ने आपसे पेमेंट वापस कैश में मांग तो ऐसी स्थिति में भी आप सिर्फ 20 हजार रुपये तक ही कैश में पेमेंट को वापस कर पाएंगे। इससे ज्यादा की रकम कैश में लौटाने पर धारा 269SS के तहत सारा पैसा फिर से आपको पेनल्टी देना पड़ सकता है।

आयकर विभाग को कैसे मिलेती है इसकी सूचना

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि हमरी डील की सूचना आयकर विभाग को कैसे मिलेगी। इसका जवाब है रजिस्ट्री। देश में प्रॉपर्टी खरीदने पर आपको रजिस्ट्री करवानी पड़ती है जिसके बाद ही वो प्रॉपर्टी कानूनी रूप से आपकी होती है। ऐसे में जब आप आपनी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करवाएंगे तो आपके कैश लेनदेन की पूरी जानकारी आयकर विभाग को पता चल जाएगा जिसके बाद आप पर कार्रवाई हो सकती है।

तो कैसे करें लेनदेन

19,999 रुपये से उपर के ट्रांजेक्शन करने के लिए आप चेक या इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करना चाहिए। यहां ध्यान देने वाली यह है कि इनकम टैक्स का ये नियम सरकार, सरकारी कंपनी, बैंकिंग कंपनी या केंद्रीय सरकार की तरफ से कुछ चुनिंदा व्यक्ति व संस्थान पर लागू नहीं होता है।

READ: Income Tax New Rule-Income Tax —New Rulekhabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi