ये रहे दुनिया के सबसे कमजोर पासवर्ड, Bank Account Hack होने का 100% बढ़ जाता है खतरा

Cyber क्राइम TOP स्टोरी Trending

Worst Passwords: चाहे सोशल मीडिया अकाउंट हो, ई मेल हो, बैंकिंग सहित किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इस्तेमाल लोग हमेशा यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए करते हैं। इनमें पासवर्ड सबसे अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में यदि पासवर्ड कमजोर हो या कॉमन हो तो इसे आसानी से हैक किया जा सकता है। क्योंकि देश से लेकर विदेशों तक में बैठे साइबर अपराधी हमेशा लोगों के इसी पासवर्ड का फायदा उठाकर उनके अकाउंट को हैक कर लेते हैं।

इसमें से सबसे अधिक खतरा Internet Banking से जुड़ा होता है, क्योंकि यहां पर सवाल पैसों का होता है। इसके अलावा, सोशल मीडिया अकाउंट सहित अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म को आसानी से हैक किया जा सकता है। देश से लेकर विदेश तक में बैठे साइबर अपराधी हमेशा लोगों के कमजोर पासवर्ड का फायदा उठाकर उनके अकाउंट को हैक कर लेते हैं।

लेकिन इसमें सबसे अधिक खतरा इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ा होता है। क्योंकि यहां पर सवाल पैसों का होता है। इन सब के अलावा सोशल मीडिया अकाउंट्स सहित अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म से भी निजी जानकारियों के लीक होने का खतरा रहता है। इसलिए आप लोग हमेशा मजबूत पासवर्ड बना के रखें। वहीं, ये भी जानते हैं की स्ट्रॉन्ग पासवर्ड को कैसे तैयार करते हैं। ऐसे में जानते हैं कि स्ट्रॉन्ग पासवर्ड को कैसे तैयार करें।

ये रहे टॉप 10 सबसे कमजोर पासवर्ड

World Of Statistics ने वर्ल्ड के सबसे वर्स्ट यानी कि खराब पासवर्ड के बारे में बताया है। इन पासवर्ड को बेहद आसानी से हैक किया जा सकता है। ऐसे में यदि आप लोग भी इस तरीके के पासवर्ड का यूज करते हैं, तो आज ही इसे चेंज कर लें।

pic: social media

कैसे बनाएं मजबूत पासवर्ड

आमतौर पर आप लोगों ने भी देखा होगा कि जो स्ट्रॉन्ग पासवर्ड होते हैं वो 8- 12 वर्ड्स के होते हैं। जिसमें कैपिटल और स्माल लेटर शामिल होते हैं। एग्जाम्पल के तौर पर समझिए तो kmlp 1978′ याद रखें कि पासवर्ड जितना लंबा होगा उतना ही स्ट्रॉन्ग होगा।