Job Indian Army: सेना में जॉब की है तलाश, तो 10 वीं – 12 वीं पास तुरंत करें आवेदन

Trending एजुकेशन जॉब्स - एडमिशन

Job Indian Army: यदि आप भी इंडियन आर्मी ( Indian Army) में सरकारी नौकरी ( Sarkari Job) पाना चाहते हैं तो आजकल के युवाओं के लिए शानदार मौका है। कैंडिडेट जो भी 10 वीं, 12वीं पास हैं और ITI का सर्टिफिकेट भी रखते हैं, तो ये कैंडिडेट आर्मी एसएससी सेंटर साउथ ग्रुप सी के पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अब इसके लिए सेना ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है। वे 2 फरवरी 2024 तक ईजीली अप्लाई कर सकते हैं।
भारतीय सेना के इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 71 पदों पर बहाली की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म का फॉर्मेट सेना की ऑफिशियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर अवलेबल है। आर्मी एएससी सेंटर साउथ ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 जनवरी 2024 से शुरू की थी।

भारतीय सेना में इन पदों पर होगी बहाली
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक आर्मी एएससी सेंटर साउथ ग्रुप सी भर्ती 2024 के तहत इन पदों पर बहाली की जाएगी


आइए जानिए इनके बारे में विस्तार से:

कुक : केवल पुरुष अभियर्थी के लिए: 3 पद
सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर: केवल पुरुष कैंडिडेट के लिए: 3 पद
एमटीएस: चौकीदार , केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए : 2 पद
ट्रेड्समैन मेट: केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए: 8 पद
वाहन मेकेनिक : केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए : 1 पद
फायर इंजन ड्राइवर केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए: 10 पद
फायरमैन केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए: 30 पद

सेना में नौकरी पाने के लिए क्या है आयुसीमा

सिविलियन मोटर चालक – कैंडिडेट जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा के लिए 18 साल से लेकर 27 साल के बीच की होनी चाहिए।
अन्य पदों : अन्य सभी पदों के लिए आयुसीमा 18 साल से लेकर 25साल के बीच की होनी चाहिए।

कैसे मिलेगी भारतीय सेना में नौकरी

कैंडिडेट का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा
स्किल/ फिजिकल/ प्रेटिकल टेस्ट
रिटेन एग्जाम