Smartphone Tips: फोन नहीं हो रहा चार्ज, सर्विस सेंटर जाने से पहले फॉलो कर लें ये टिप्स

Trending बिजनेस

Smartphone Tips: बात करें स्मार्टफोन की तो ये आज के टाइम में हमारी सबसे महंगी जरूरतों में से एक है। ज्यादातर काम स्मार्टफोन के जरिए ही होते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि Smartphone में कुछ ऐसी समस्याएं आ जाती हैं। जिसके कारण बहुत सारे प्रोब्लेम्स झेलनी पड़ती है। यदि आपके साथ भी कभी ऐसा हो जब फोन चार्ज करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हो तो आज कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको ट्राई करना चाहिए।

सबसे पहले चेक कर लें चार्जिंग केबल को

यदि स्मार्टफोन चार्ज नहीं हो रहा है तो चार्जिंग केबल खराब होने के कारण भी ये समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं। इसलिए सबसे पहले चार्जिंग केबल को चेक करें, ये आपकी परेशानी को दूर कर देगा।

लूज कनेक्शन

स्मार्टफोन में चार्जिंग लेना बंद कर दें है तो आप उसके कनेक्शन को चेक करें। क्योंकि बहुत बार कनेक्शन लूज होने की वजह से भी इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सर्विस सेंटर जाने से पहले इसे ठीक तरह से देख लेना चाहिए। इससे फोन चार्ज होना शुरू हो जाता है।

चार्जिंग पोर्ट में धूल जमा होना

कई बार ऐसा होता है कि पोर्ट में खराबी आ जाती है तो उसमें धूल जमा हो जाती है। जिस कारण भी फोन को चार्ज होने में दिक्कतें आती हैं। इस समस्या को ठीक करने के लिए आप पोर्ट को साफ कर सकते हैं।

टूटा हुआ चार्जिंग प्वाइंट

Smartphone में लगा हुआ Charging Port टूट जाता है तो कितनी भी कोशिश कर लें फोन चार्ज नहीं होता है। ये प्रोब्लम उस समय आती है जब हैं चार्जिंग के दौरान लगातार फोन का यूज करते हैं। ऐसे में हमें ये कोशिश करनी चाहिए कि फोन को चार्ज करते वक्त यूज न करें।

पावर सॉकेट बन सकती है वजह

अगर पावर सॉकेट में प्रोब्लम आती है तो आपका स्मार्टफोन चार्जिंग लेना बंद कर सकता है। इसलिए Service Center जाने से पहले आप पावर सॉकेट को एक बार जरूर चेक कर लें।