ICICI Bank

ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक के करोड़ों ग्राहकों के लिए जरूरी खबर

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है।

ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को साइबर फ्रॉड (Cyber ​​Fraud) से सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। बैंक (Bank) ने कहा है कि हाल के दिनों में साइबर ठग (Cyber ​​Thug) ज्यादा सक्रिय हो गए हैं और फॉरवर्डिंग ऐप्स (Forwarding Apps) का इस्तेमाल कर लोगों के बैंक खातों से पैसे उड़ा रहे हैं। ठग यूपीआई डिवाइस वाइंडिंग मैसेज (UPI Device Winding Message) को ग्राहक के बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजते हैं, जिससे वे ठगी का शिकार हो जाते हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Income Tax: इनकम टैक्स रिटर्न में फर्जीवाड़ा करने वाले सावधान!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बढ़ते साइबर फ्रॉड को लेकर अलर्ट

पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) पर सरकार द्वारा लिए गए एक्शन के बाद साइबर अपराधी ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। कई लोगों के बैंक खाते खाली कर दिए गए हैं, जिससे बैंकिंग सुरक्षा (Banking Security) को लेकर चिंता बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासतौर पर ऑनलाइन बैंकिंग और यूपीआई ऐप्स (UPI Apps) का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

बैंक ने ग्राहकों (Customers) को एक ईमेल अलर्ट भेजकर जानकारी दी है कि साइबर अपराधी मालवेयर की मदद से यूपीआई ऐप्स को निशाना बना रहे हैं और लोगों के खातों से पैसे उड़ा रहे हैं।

इस तरह साइबर ठग बना रहे हैं लोगों को शिकार

  • फ्रॉड करने वाले लोग SMS Forwarding Apps बनाते हैं।
  • इसके बाद पंजीकरण के लिए यूपीआई डिवाइस वाइंडिंग मैसेज को ग्राहक के बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है।
  • ठग व्हाट्सएप के जरिए APK फाइल के दुर्भावनापूर्ण लिंक भेजते हैं।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद थर्ड पार्टी यूपीआई ऐप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होती है।
  • ग्राहक जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करता है, उसका बैंक खाता खाली हो जाता है।

ये भी पढ़ेः Parenting Course: अच्छा पेरेंट्स बनने के लिए यहां शुरू हो रहा है कोर्स..जरूर पढ़िए

ICICI बैंक ने ग्राहकों को दी ये सलाह

संदिग्ध ऐप्स इंस्टॉल न करें – यदि कोई अनजान ऐप दिखे, तो उसे डाउनलोड न करें।

मोबाइल डिवाइस को अपडेट रखें – लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी पैच अपडेट करते रहें।

सिर्फ आधिकारिक ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड करें – गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से ही भरोसेमंद ऐप्स इंस्टॉल करें।

एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करें – किसी भरोसेमंद प्रदाता से एंटीवायरस सुरक्षा सॉफ़्टवेयर का उपयोग करें।

संदिग्ध ईमेल और लिंक से बचें – अनजान लिंक पर क्लिक न करें और किसी संदिग्ध ऐप को डाउनलोड न करें।

साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें और बैंक की ओर से दी गई सुरक्षा गाइडलाइंस का पालन करें।