IBM के इंजीनियरों की नींद उड़ी..क्योंकि कंपनी में होगी इनकी एंट्री!

बिजनेस

बड़ी ख़बर अमेरिका की टेक कंपनी IBM से सामने आ रही है जहां कंपनी ने 8 हजार इंजीनियरों की नींद उड़ा दी है। जानकारी के मुताबिक आईबीएम अपने 7800 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का प्लान बना रही है। साथ ही कंपनी इन कर्मचारियों की जगह पर AI यानि कि आर्टीफिशियल इंटीलिजेंस से काम कराने पर विचार कर रही है।

ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्णा के हवाले से दावा किया है कि कंपनी अगले पांच वर्षों में कुछ बैक-ऑफिस कार्यों को एआई से करा सकती है। इसको लेकर कंपनी ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। कृष्णा के मुताबिक मानव संसाधन को संभावित रूप से एआई द्वारा प्रतिस्थापित किया जा सकता है। कंपनी के सीईओ का यह बयान अमेजन और मेटा जैसी दिग्गज कंपनियों में कर्मचारियों की छंटनी के बाद आया है।

आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले जनवरी में लगभग 4,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना की घोषणा की थी। कंपनी के सीईओ ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में बैंकिंग का 30 प्रतिशत कार्य AI से कराया जाएगा। इस समय कंपनी में 26000 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं। ऐसे में कंपनी पांच वर्षों में करीब 7800 कर्मचारियों को नौकरी से निकालकर AI से काम कराएगा। इसमें कोई शक नहीं कि तकनीकी की वजह से इंसान का काम आसान हुआ है। लेकिन अब यही तकनीकी इंसानों के लिए मुसीबत बन रही है।

READ :  Tech Jobs, Breaking News, IBM,, Latest hindi News, News Update,America,