इस FD में पैसा डालिए..तगड़ी कमाई हो सकती है

Trending बिजनेस

Fixed Deposit Monthly Income: फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit) भारत में अभी तक सबसे अधिक लोकप्रिय निवेश का माध्यम है। गारंटीड रिटर्न और सुरक्षित निवेश के लिए बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ( Fixed Deposit Scheme) को सबसे ज्यादा बेहतरीन माना जाता है। बैंकों में FD स्कीम में निवेश करते हैं तो एक फिक्स ब्याज दर पर मैच्योरिटी होने पर पैसा मिलता है। लेकिन शायद आपको ये नहीं पता होगा कि Fixed Deposit से हर महीने कमाई भी कर सकते हैं। इसका नाम है Fixed Deposit Monthly Income Plan।

जानिए क्या है ये Monthly Income Plan

दरअसल FD स्कीम में 2 विकल्प होते हैं। पहला विकल्प Cumulative FD का है, जहां आपको मैच्योरिटी में मूलधन और ब्याज दोनों एक साथ जोड़कर पैसा मिलता है। वहीं Non Cumulative FD स्कीम में रेगुलर पेआउट एक फिक्स इंटरवल पर ही किया जाता है। आवेदन करते समय आप मंथली, छमाही, तिमाही और सालाना पेआउट का विकल्प चुन सकते हैं। मंथली विकल्प का चयन करने पर हर महीने रकम अकाउंट में आती रहती है।

यह भी पढ़ें: स्वर्ग की तरह खूबसूरत है ये जगह..घर बनाने पर मिलेंगे 27 लाख रुपए

जानिए FD मंथली इनकम प्लान की खासियत

इस स्कीम को शुरू करने के लिए आपको प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी।

एफडी मंथली इनकम स्कीम में मिनिमम एक हजार रुपए से लेकर के मैक्सिमम कितनी भी अमाउंट को डिपोजिट करवा सकते हैं।

बाजार में उतार चढ़ाव आने के बाद भी निवेशकों को तय ब्याज के हिसाब से मंथली रिटर्न मिलता है। ये पूरी तरह से सेफ होता है।

फिक्स्ड डिपॉजिट मंथली इनकम स्कीम पर लोन की भी सुविधा होती है।

निवेशक अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए एक तय फॉर्मेलिटी पूरी कर किसी भी समय अपने कैश को निकाल सकता है।

जानिए कि इस कैटेगरी के लोगों के लिए फायदेमंद

फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट मंथली इनकम सीनियर सिटीजंस के लिए बेहतर विकल्प है जो अपनी जमा पूंजी को सुरक्षित रखते हुए उस पर मंथली इनकम कर सकते हैं। दूसरी ओर वहीं, नॉन क्‍यूमुलेटिव एफडी में उनका पैसा भी सुरक्षित रहेगा, रिटर्न भी मिलेगा और उनके हाथ में हर महीने या तीन महीने में ब्‍याज के रूप में पैसा भी आता रहेगा।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi