12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने? | How to become a doctor after 12th?

Trending एजुकेशन जॉब्स
Spread the love

Medical Courses After 12th: मेडिकल भारत में सबसे अधिक डिमांड वाला फील्ड है। मेडिकल (Medical) में करियर बनाने के लिए 12वीं के बाद नीट परीक्षा देना जरूरी नहीं है। कई मेडिकल कोर्स हैं जिनमें बिना नीट के एडमिशन होता है। MBBS या BDS कोर्स के साथ ही यहां बताए मेडिकल कोर्स कर अपना करियर संवार सकते हैं। यहां ऐसे ही कोर्स और बेस्ट कॉलेज की डिटेल्स देख सकते हैं।
ये भी पढ़ेः IIMC में नौकरी की बहार..इन शहरों के लिए चाहिए 17 असिस्टेंट प्रोफेसर्स

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

जिन बच्चों का स्कूल में मन बायोलॉजी सब्जेक्ट में ज्यादा लगता है उनके लिए मेडिकल फील्ड बेस्ट है। 12वीं के बाद बेस्ट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET Exam पास करना होता है।

लेकिन नीट परीक्षा पास किए बिना भी आप मेडिकल फील्ड में शानदार करियर बना सकते हैं। कई ऐसे मेडिकल कोर्स हैं जिनमें एडमिशन के लिए NEET Score की जरूरत नहीं है। MBBS या BDS कोर्स के साथ ही यहां बताए मेडिकल कोर्स कर अपना करियर संवार सकते हैं। आइए उन मेडिकल कोर्सेज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

एमबीबीएस

हमारे देश में मेडिकल के क्षेत्र में एमबीबीएस को सबसे ऊंचा दर्जा प्राप्त होता है। 12वीं करने के बाद ही आप एमबीबीएस यानी की बैचलर ऑफ मेडिसिन एन्ड बैचलर ऑफ सर्जरी में दाखिला ले सकते हैं। यह 5 वर्षीय कोर्स होता है। इसमें 4 वर्ष की पढ़ाई और एक वर्ष की इंटर्नशिप होती है। एमबीबीएस में प्रवेश लेने के लिए आपको नीट की परीक्षा पास करनी होती है।

बीडीएस

एमबीबीएस के बाद बीडीएस को भी भी अच्छा विकल्प माना जाता है। इसमें दांतो के डॉक्टर बनने की पढ़ाई होती है। बीडीएस को बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी के नाम से जाना जाता है। बीडीएस में प्रवेश के लिए भी नीट की परीक्षा पास करनी होती है।

Pic Social Media

बीएससी नर्सिंग

अगर आप नीट की परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं तो बीएससी नर्सिंग आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसमें आप नर्सिंग से संबंधित पढ़ाई कर सकते हैं।

इन सबके अलावा भी मेडिकल क्षेत्र में बहुत से कोर्स मौजूद हैं जिनमें आप 12वीं करने के बाद ही प्रवेश ले सकते हैं। इसमें बी फार्मा और उसके बाद डीफॉर्मा, बीएएमएस, बीयूएमएस बीटीपी जैसे कोर्सेज में भी दाखिला लेकर मेडिकल क्षेत्र में नाम कमा सकते हैं।

नीट के बिना सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कोर्स: ये कोर्स करें

बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी: अगर आप 12वीं के बाद बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी कोर्स करना चाहते हैं तो आपको फर्ग्युसन कॉलेज (पुणे), क्राइस्ट यूनिवर्सिटी (बैंगलोर) में दाखिला ले सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया और रामजस कॉलेज में भी यह कोर्स उपलब्ध है।

बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी: आज के समय में कई तरह की बीमारियों का इलाज ऑक्यूपेशनल थेरेपी के माध्यम से हो रहा है। ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट की डिमांड काफी ज्यादा है। Bachelor of Occupational Therapy कोर्स दिल्ली के जामिया हमदर्द, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (दिल्ली) के अलावा AIIMS Mumbai से कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेः UGC NET के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर

Pic Social Media

बैचलर ऑफ साइंस इन कार्डियकः भाग-दौड़ भरी जिंदगी और मौजूदा हालात को देखते हुए आने वाले समय में हृदय रोग विशेषज्ञों की जरूरत है। ऐसे में Bachelor of Science in Cardiac कोर्स हार्ट से जुड़ी बीमारियों के बारे में है। जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज और राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में यह कोर्स कराया जाता है।

बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी: आजकल आयुर्वेदिक उपचार को काफी महत्व दिया जा रहा है। विश्व भर में आयुर्वेद का विस्तार हो रहा है। ऐसे में बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी कोर्स करके बेहतर करियर बना सकते हैं। आयुर्वेदिक एंड यूनानी कॉलेज दिल्ली, आयुर्वेद कॉलेज वाराणसी, राजकीय ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज हरिद्वार और अलीगढ़ आयुर्वेदिक व यूनानी मेडिकल कॉलेज से यह कोर्स कर सकते हैं।

बैचलर इन साइकोलॉजी: किसी भी तरह की मानसिक बीमारी को दूर करने के लिए मनोविज्ञान विशेषज्ञ की जरुरत होती है। Bachelor in Psychology कोर्स करने वालों की डिमांड विश्व भर में बढ़ी है। भारत में प्रेसीडेंसी कॉलेज, जामिया मिलिया इस्लामिया और NIMS यूनिवर्सिटी में यह कोर्स कर सकते हैं।

Pic Social Media

बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंसेज (BVSC): पशु चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में 5 साल की अवधि में बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंसेज कोर्स कर सकते हैं। इंडियन वेटरिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट कोलकाता, मद्रास वेटरिनरी कॉलेज चेन्नई इसके लिए anic अच्छे कॉलेज हैं। इसके अलावा इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली (IVRI Bareilly) ले यह कोर्स कर सकते हैं।

बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग: टेक्नोलॉजी के विस्तार के साथ मेडिसिन और इंजीनियरिंग दोनों की पढ़ाई के लिए बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग लॉन्च हुआ है। इस कोर्स के बाद रोजगार के भरपूर अवसर मिलते हैं। NIT राउरकेला, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी BHU और वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से यह कोर्स कर सकते हैं।