नोएडा-ग्रेटर नोएडा वाले 28 मई को घर से ना निकलें!

दिल्ली NCR

दीपक त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

28 मई का दिन नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए भारी पड़ने वाला है। क्योंकि प्राधिकरण की वादाखिलाफी से नाराज किसानों ने 28 मई को ट्रैक्टर रैली की योजना तैयार की। खबरों के मुताबिक इस रैली में 40 से ज्यादा गांवों के किसान हल्लाबोल करेंगे। किसानों के द्वारा ट्रैक्टर रैली का रोडमैप भी तैयार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: नोएडा टू दिल्ली..घंटों का सफर मिनटों में..

सौ. सोशल मीडिया

ऐसे शुरू होगा आंदोलन ?

अखिल भारतीय किसान सभा के मुताबिक यह ट्रैक्टर रैली ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर से एक मूर्ति गोल चक्कर से रवाना होगी। इसी तरह रैली सही सुबह 10:00 बजे सिरसा गोल चक्कर से रवाना होगी। दोनों तरफ से रैली सही 10:00 बजे रवाना होगी। 12:00 बजे तक अथॉरिटी गोल चक्कर पर रैली पहुंच जाएगी। अथॉरिटी गोल चक्कर से परी चौक होते हुए वापस प्राधिकरण पर आकर रैली की समाप्ति की जाएगी।

सौ. सोशल मीडिया

आपको बता दें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों को गुरुवार को एक महीना हो गया है। किसान सभा के नेतृत्व में 25 अप्रैल को यह धरना शुरू हुआ था। आज धरने के तीसवें दिन सैकड़ों की संख्या में महिलाओं पुरुषों ने प्राधिकरण के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाना अब बेहद आसान

सौ. सोशल मीडिया

रैली के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के संयोजक महाराज सिंह प्रधान को बनाया गया है, जबकि ग्रेटर नोएडा ईस्ट में रैली का संयोजक नरेंद्र भाटी अध्यक्ष किसान सभा को बनाया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान सैकड़ों की तादात में ट्रैक्टर इस रैली में शामिल होंगे।

सौ. सोशल मीडिया

10% आबादी प्लाट, सर्कल रेट का 4 गुना मुआवजा, आबादियों की लीज बैक, 40 वर्ग मीटर का प्लाट, रोजगार की नीति एवं अन्य मुद्दों पर सभी किसान एकजुट हैं। आंदोलन को मुद्दों के हल होने तक चलाने का निर्णय लिया गया है।

READ: Noida news-Greater Noida News-farmers-protest-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news