डेढ़ साल में हार्ट अटैक के 47 मरीजों को बचाने वाले डॉक्टर का सम्मान..स्वास्थ्य मंत्री ने खन्ना के डॉक्टर को स्टेट चैंपियन अवार्ड दिया

पंजाब
Spread the love

Punjab News: खन्ना सिविल अस्पताल के डॉ. शायनी अग्रवाल (Shayni Agarwal) (एमडी, मेडिसन) ने डेढ़ साल में अपनी ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक (Heart Attack) के 47 मरीजों की जान बचाकर पंजाब में रिकॉर्ड बनाया है। उनकी इस कार्य-शैली और एसएमओ डॉ. मनिंदर भसीन के पूर्ण सहयोग की बदौलत खन्ना का सिविल अस्पताल टॉप 10 में है। वहीं इस उपलब्धि के चलते डॉ. शायनी अग्रवाल को स्टेट चैंपियन का अवार्ड मिला। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab का पहला इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंसज़ कल लोगों को समर्पित: CM

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
चंडीगढ़ के होटल शिवालिक व्यू में हुए स्टेट लेवल फंक्शन में सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने स्टेमी प्रोग्राम के अनुसार 47 लोगों की जान बचाने पर डॉ. शायनी अग्रवाल को स्टेट चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया।

इस मौके पर हेल्थ विभाग (Health Department) के डायरेक्टर डॉ. आदर्शपाल कौर, डीएमसी के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. बिशव मोहन, आईसीएमआर दिल्ली की डॉ. मीनाक्षी भी मौजूद रहे। डॉ. शायनी ने बताया कि ऐसे केसों में तुरंत उचित इलाज करते हुए मरीजों की जान बचाई गई। इस दौरान मरीज को लगने वाला 40 से 45 हजार रुपए कीमत का टीका भी मुफ्त लगाया गया। यह टीका पंजाब सरकार की तरफ से फ्री लगाया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री बोले ऐसे डॉक्टरों की जरूरत

वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने कहा कि सिविल अस्पतालों में डॉ. शायनी अग्रवाल जैसे डॉक्टरों की बेहद जरूरत है जो अपनी ड्यूटी को सही तरीके से निभाते हुए आम लोगों का उचित इलाज करें और उनकी जान बचाएं। डॉ. शायनी अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि वे अपनी ड्यूटी को इसी प्रकार मेहनत, ईमानदारी व तनदेही से निभाते रहेंगे।