रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क की हिंदी वेबसाइट लॉन्च

Trending TV

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क (Republic Media Network) ने अपनी हिंदी वेबसाइट ‘रिपब्लिक भारत’ लॉन्च कर दिया है। अक्टूबर 2023 में रिपब्लिक वर्ल्ड की शुरुआत के बाद से ही यह डिजिटल न्यूज क्षेत्र में नेटवर्क का दूसरा कदम है।

नेटवर्क ने एक विज्ञप्ति में कहा, “रिपब्लिक भारत की हिंदी न्यूज वेबसाइट ब्रेकिंग न्यूज, ओपिनियन, लाइव स्ट्रीम, स्पोर्ट्स न्यूज, एंटरटेनमेंट न्यूज और बिजनेस न्यूज सहित विभिन्न बीट्स में व्यापक कवरेज प्रदान करती है। रिपब्लिक भारत को विशेष रूप से डिजिटल न्यूज वेबसाइट्स पर हिंदी खबर पढ़ने वाले 400 मिलियन से अधिक यूजर्स की विविध आवश्यकताओं को पूरा करते हुए डिजाइन किया गया है।

प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग पर बोलते हुए रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ अरनब गोस्वामी ने डिजिटल इकोसिस्टम में सर्वोत्तम श्रेणी की खबरें प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि नेटवर्क जल्द ही भारत के साथ-साथ ग्लोबल ऑडियंस के लिए भी कई और डिजिटल फर्स्ट न्यूज प्रॉडक्ट्स जारी करेगा।

रिपब्लिक डिजिटल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तपन शर्मा का मानना है कि भारत में डिजिटल खबरों के लिए हिंदी के साथ-साथ स्थानीय क्षेत्रीय भाषाओं में भी काफी गुंजाइश है।

READ: : Republic Bharat khabrimedia-Media Jobs, Digital Media, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism