Drone Show: C-295 एयरफ़ोर्स में शामिल, स्वास्तिक बनाकर स्वागत

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

नीरज पाल, गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश (गाजियाबाद) के हिंडन एयरबेस(Hindon Airbase) पर भारत की स्वदेशी ड्रोन शक्ति का प्रदर्शन हुआ जिसमें एक से बढ़कर एक ड्रोन ने हिस्सा लिया। यही नहीं..खास मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने औपचारिक रूप से सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को भारतीय वायुसेवा में शामिल कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad में डेंगू का डंक..प्राइवेट अस्पतालों में वार्ड फुल

राजनाथ सिंह ने वैदिक रीति रिवाज़ से एयरक्राफ्ट पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाया साथ में रक्षासूत्र भी बांधा। इस मौके पर एयर फोर्स चीफ वीआर चौधरी और राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad के GAURS सिद्धार्थम की कहानी हैरान कर देगी

 C-295 एयरफोर्स के बेड़े में शामिल

सी-295 विमान इसी महीने स्पेन से भारत लाया गया था। जिसके लिए 21 हजार करोड़ रुपए की डील की गई थी। ये विमान 16 प्लेन रेडी टू फ्लाई कंडीशन में स्पेन से आएंगे। बाकी 40 प्लेन गुजरात के वडोदरा में टाटा एडवांस कंपनी बनाएगी। 

इसकी खासियत ये है कि।7050 किलोग्राम का वजन उठा सकता है  एक बार मे 71 सैनिक 44 पेराटूपर्स 24 स्ट्रेचर या 5 कार्गो पैलेट्स को ले जाया सकता है। ये लगातार 11 घंटे तक उड़ान भर सकता है इसमें दो लोगो के लिए बने क्रू केबिन में टचस्क्रीन कंट्रोल के साथ साथ स्मार्ट कंट्रोल सिस्टम भी है। इसी प्रकार की कई खुबियों से लेस है सी-295 एयरबस।

अलग अलग तरह के ड्रोन का प्रदर्शन

हिंडन एयरबेस से किसान ड्रोन एवं सर्वे ड्रोन का डेमो दिखाया गया। मिसिंग पीपल सर्च ऑपरेशन  ((खोज एवं राहत कार्य के लिए प्रयोग किये जाने वाले ड्रोन प्रदर्शन किया गया) इसके अलावा आग बुझाने में काम आने वाला ड्रोन और सेना के लिए घुसपैठ को खोजने वाला ड्रोन बचाव एवं प्रोटेक्ट करने वाले ड्रोन का भी  प्रदर्शन किया गया।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi