Business Idea: पैसे वाला पेड़ देखा है..हर महीने लाखों की कमाई

बिजनेस

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

Business Idea: हर एक व्यक्ति की चाहत होती है बिजनेस करना, लेकिन ज्यादा बजट के चलते कई लोग बिजनेस करने के आईडिया को यूंही छोड़ देते हैं. इसलिए हम एक ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे में बताएँगे जिसमें पूंजी कम लगे, मात्र कुछ पैसों से ही आप लाखों की रुपयों की कमाई कर सकें. यदि आप भी खुद के बिजनेस को स्टॉर्ट करने के बारे में सोंच रहे हैं, तो जानिए इस बिजनेस आईडिया के बारे में.

अब आप सोंच रहे होंगें कि ये बिजनेस किस चीज का है, तो रोड के किनारे लंबे हरे-भरे पेड़ों को तो आपने भी देखा होगा, ज्यादातर लोग सफेदा यानी कि यूकेलिप्टस के इन पेड़ों को बिना किसी काम का ही समझते हैं, लेकिन उन्हें शायद इस बात का पता नहीं होता है कि ये पेड़ बड़े ही काम के हैं. इनकी खेती कर आप लाखों रुपय की कमाई कर सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे?

मेहनत है कम और कमाई है ज्यादा
दरअसल, पेड़ पौधे और खेती किसानी से जुड़े कामों में सबसे बड़ी चुनौती खाद-पानी और फसलों की देख-रेख को लेकर के होती है. लेकिन सफेदा के पेड़ में ऐसी कोई मेहनत नहीं लगती है, क्योकि इसकी बड़ी खासियत ये है कि इसके पौधे को उगाने के लिए ज्यादा मेहनत की कोई आवश्य्कता नहीं पड़ती है. इसे आप बेहद आसानी से उगा सकते हैं और इसकी ग्रोथ भी जबरजस्त होती है.

यह भी पढ़ें: PhonePe-Paytm का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी ख़बर

वहीं, सबसे खास बात तो इस पेड़ की ये है कि आप इसे किसी भी तरह के जलवायु में उगा सकते हैं. क्योकि ये पेड़ सीधे ऊपर की तरफ बढ़ता है, इसलिए इन्हें लगाने के लिए ज्यादा जमीन की भी जरूरत नहीं पड़ती है. रिसर्च के अनुसार देखा जाए तो एक हेक्टेयर में सफेदा के आप करीबन 3000 पौधों को लगा सकते हैं.

आखिरकार किस काम आता है ये सफेदा का पेड़
पूरे देशभर में सफेदा के पेड़ों की खेती बड़े-बड़े पैमानों में की जाती है. दरअसल, इन पेड़ों का इस्तेमाल लुगदी, हार्ड बोर्ड, फर्नीचर, पेटियों के जैसी चीजें बनाने में की जाती हैं. ये पेड़ पांच वर्ष की अवधि में काफी अच्छी ग्रोथ करता है. इसके बाद इन्हें काट दिया जाता है.

Pic: Social Media

सफेदा का एक पेड़ से आपको तक़रीबन 300 से लेकर के 400 किलो तक की लकड़ी आसानी से मिल जाती है. बाजार में यूकेलिप्टस की लकड़ी 6 रुपय से लेकर के 7 रुपये किलो तक आसानी से बिक जाती है. ऐसे में यदि एक हेक्टेयर जमीन में तीन हजार पेड़ आप लगाते हैं तो 70 सड़े लेकर के 80 लाख रुपए तक आप बेहद आसानी से कमा सकते हैं.

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi