किंग कोहली को क्या हो गया..क्रिकेट छोड़ देंगे क्या?

क्रिकेट WC खेल

Virat Kohli: वनडे विश्वकप में अपनी बल्लेबाजी से धूम मचाने वाले टीम इंडिया (Team India) के रन मशीन किंग कोहली (King Kohli) ने वनडे और टी-20 से अनिश्चितकालीन तक के लिए ब्रेक लेने की बात कही है जिसके बाद से उनके क्रिकेट भविष्य को लेकर हर तरफ चर्चा तेज हो गई है।
ये भी पढ़ेंः पाक़िस्तान को ICC का झटका..चैंपियन ट्रॉफी की मेज़बानी जाएगी?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः टीम इंडिया के साथ खड़ी रहेगी ‘दीवार’..BCCI ने दिया बड़ा तोहफ़ा
इंडियंस एक्सप्रेस के मुताबिक, बीसीसीआई सूत्रों ने कहा कि विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट पर फोकस करना चाहते हैं। इस कारण वह वनडे और टी20 फॉर्मेट नहीं खेलना चाहते है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली ने बीसीसीआई से कहा कि वह लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के लिए उपलब्ध नहीं हैं। साथ ही वह कब तक नहीं खेलेंगे, इस बात पर कुछ साफ नहीं है। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, इस सीरीज के लिए विराट कोहली उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसके बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी।
हालांकि ये अभी कन्फ़र्म नहीं हुआ कि विश्वकप में 765 रन बनाने वाले कोहली क्या सिर्फ ब्रेक लेना चाहते है कि वो हमेशा के लिए दोनो फॉर्मेट से दूर रहना चाहते हैं। क्योंकि अगर विराट कोहली वनडे और टी-20 से दूर होते है तो उनके स्थान की भरपाई करना बहुत ही कठिन होगा।
पिछले दिनों वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. तकरीबन 7 महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन विराट कोहली के खेलने पर संशय बरकरार है।

Read World Cup. khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi