Greater Noida West: महागुन मंत्रा-1 में महिलाओं ने किया ध्वजारोहण

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

75 वें गणतंत्र दिवस के ख़ास मौके पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी महागुन मंत्रा-1(Mahagun Mantra1) में महिलाओं द्वारा ध्वजारोहण किया गया । लोगों ने 75 वाँ गणतंत्र दिवस *नारी वन्दन व अभिनन्दन के रूप में मनाया ।
इस अवसर पर निवासियों को संबोधित करते हुये जे पी पाण्डेय ने कहा यत्र पूज्यते नारी रमंते तत्र देवता भारत कि स्वतंत्रता के समय भारत गरीबी व निरक्षरता में जकड़ा हुआ देश था , किन्तु आज का भारत परमाणु संपन्न देश है , एक तरफ वह चांद पर अपना परचम लहरा रहा है तो दूसरी तरफ विश्व कि अर्थ व्यवस्था में पाँचवे स्थान पर है।

कोविड काल के दौरान जब विश्व के कई देशों कि अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी थी उस समय भारत अर्थव्यवस्था का नया प्रतिमान गढ़ रहा था । आज हम विकसित देश कि लिस्ट में शामिल होने के दहलीज पर खड़े हैं ।नये भारत के विकास में महिलाओं कि भूमिका प्रत्येक क्षेत्र में सराहनीय रही है । आज के भारत में आयकर देने वाली महिलाओं कि भूमिका पुरुषों के मुकाबले में कम नहीं हैं । यह समय महिलाओं को और सशक्त बनने का है यह उनके लिये स्वर्णिम काल है, इसका लाभ उठाना उनका हक है।

सोसाइटी के बच्चों द्वारा इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये , लोगों ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस कि बधाइयाँ देकर व मिठाइयाँ बाँट कर इस पर्व को हर्ष व उल्लास से मनाया

इस अवसर पर देवेंद्र जाखड़, सुमन कुमार झा, राजेश कुमार, के के नेगी, के एम चौबे,विजय सिंह, पुनीत झा , वन्दना, स्मिता त्रिपाठी, प्रियंका, वीना पाण्डेय आदि प्रमुख रूप से उपास्थि रहे।