पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल..IAS-PPS अफसरों के तबादलों की लिस्ट देख लीजिए

पंजाब

Punjab News: पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है। पंजाब के पुलिस विभाग में आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। पंजाब सरकार ने एक साथ 91 IPS-PPS और 191 DSP रैंक के पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इसके साथ ही पंजाब को पहला सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) SSP मिल गया है। इसका चार्ज गगन अजीत सिंह को दिया गया है। IAS-PPS अफसरों के तबादलों की लिस्ट देख लीजिए…
ये भी पढ़ेः पंजाब के स्कूलों को CM मान का तोहफ़ा..बच्चों की परीक्षा की तैयारी के लिए दिए 1.92 करोड़

Pic Social Media

पंजाब के पुलिस विभाग में आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। पंजाब सरकार ने एक साथ 91 IPS-PPS और 191 DSP रैंक के पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इसके साथ ही पंजाब को पहला सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) SSP मिल गया है। इसका चार्ज गगन अजीत सिंह को दिया गया है।

IPS आरएन धोके को स्पेशल डीजीपी इंटरनल सिक्योरिटी का फुल चार्ज दे दिया गया है, जबकि पहले उनके पास ED माइनिंग का चार्ज भी था। इसके साथ ही IPS मनदीप सिंह सिद्धू से DIG एडमिनिस्ट्रेशन का चार्ज लेकर IRB का चार्ज दिया गया है। जे. एलेंचेजियन अब DIG काउंटर इंटेलिजेंस का काम देखेंगे। अलका मीना को AIG हेडक्वार्टर इंटेलिजेंस से DIG पर्सनल का काम दिया गया है।

पंजाब सरकार (Punjab Government) ने बीते गुरुवार को तत्काल प्रभाव से एक स्पेशल डीजीपी, एक आईजी और आठ एआईजी समेत कुल 91 पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं। इन 91 पुलिस अफसरों में आईपीएस आरएन धोके को स्पेशल डीजीपी इंटरनल सिक्योरिटी का पूरा कार्यभार सौंपा गया है।

उनके पास अब तक ईडी माइनिंग एसएएस नगर पंजाब का भी चार्ज था। इसके साथ ही आईपीएस मनदीप सिंह सिद्धू से डीआईजी प्रशासनिक का कार्यभार वापस लेकर आईआरबी डीआईजी का कार्यभार सौंपा गया है। इन 91 पुलिस अफसरों के तबादले और नई नियुक्ति के बीच पंजाब को पहला सड़क सुरक्षा फोर्स का भी एसएसपी भी मिल गया है।

वहीं आलम विजय सिंह को डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमृतसर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही सौम्या मिश्रा को जॉइंट सीपी लुधियाना से एसएसपी फिरोजपुर लगाया गया है।

ये है DSP ट्रांसफर लिस्ट