Greater Noida West: Gaur City के 46 फ्लैट्स पर चलेगा बुलडोजर!

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Noida News: ग्रेटर-नोएडा वेस्ट से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है। गौर सिटी (Gaur City) में ग्रेटर-नोएडा प्राधिकरण 46 फ्लैट के अवैध निर्माण पर बुलडोजर (Bulldozer) चलेगा। एओए कार्यकारिणी पदाधिकारी डॉ. परवीन कुमार (Dr. Parveen Kumar) ने बताया कि हाउसिंग सोसायटी में 8 टावरों में अवैध अतिक्रमण हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः UP के बिल्डर दें ध्यान..लिफ्ट-एस्केलेटर पर बड़ा फरमान

Pic Social Media

आपको बता दें कि गौर सिटी में ग्रेटर-नोएडा प्राधिकरण (Greater-Noida Authority) 46 फ्लैट के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलेगा। एओए के द्वारा लगभग 1.5 सालों से इसकी शिकायत की जा रही थी। उसके बाद यह एक्शन का निर्णय लिया गया।

फ्लैट का अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर

ग्रेटर-नोएडा प्राधिकरण की तरफ से फ्लैट के मालिक को काफी पहले नोटिस (Notice) जारी किए गए। लेकिन उसके बावजूद भी अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया। अब प्राधिकरण ने बताया कि शुक्रवार को चालिस फ्लैट का अवैध निर्माण तोड़ा जाएगा। अगर इसमें कोई नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी फ्लैट मालिक (Flat Owner) की खुद की होगी।

एओए की शिकायत पर लिया ये एक्शन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गौर सिटी-2 (Gaur City-2) में स्थित नॉर्थ एवेन्यू 2 के एओए कार्यकारिणी पदाधिकारी डॉ.परवीन कुमार ने बताया कि हाउसिंग सोसायटी में 8 टावरों के चालिस फ्लैट में अवैध अतिक्रमण हो रहा है। फ्लैट मालिकों ने अवैध तरीकों से ग्रीन बेल्ट पर कब्जा किया हुआ है। एओए ने पहले इसको हटाने के लिए कहा था, लेकिन जब फ्लैट खरीदारों ने बात नहीं मानी तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को यह कदम उठाना पढ़ रहा हैं।

आज तोड़ने के लिए प्राधिकरण ने आदेश दिया

एओए कार्यकारिणी पदाधिकारी डॉ. परवीन कुमार (Dr. Parveen Kumar) ने बताया कि पिछले 1.5 सालों से इसकी शिकायत ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में की जा रही थी। 1.5 सालों में उन्होंने 120 बार प्राधिकरण ने विजिट किया है। अब जाकर यह एक्शन हुआ है।
ग्रेटर-नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी द्वारा कहते हुए कहा गया कि सभी फ्लैट मालिक (Flat Owner) अवैध अतिक्रमण को हटा लें। अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो 29 दिसंबर 2023 यानी आज प्राधिकरण का दस्ता ग्रीन बेल्ट पर हुए कब्ज को तोड़ देगा। अगर इसमें कोई नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी फ्लैट मालिक की होगी।