Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी (Society) में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। स्कूल जा रहे एक नाबालिग छात्र के ऊपर पीछे से आ रही कैब (Cab) चढ़ गई। हादसा उस समय हुआ जब छात्र (Student) अपनी बहन के साथ दौड़ते हुए सोसाइटी के गेट की ओर जा रहा था। यह पूरा वाकया सोसायटी में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है। देखिए पूरा वीडियो…
कैसे हुआ हादसा?
आपको बता दें कि यह मामला ग्रेटर नोएडा की अजनारा होम्स सोसाइटी (Ajnara Homes Society) का है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि छात्र अचानक फिसलकर जमीन पर गिर जाता है। उसी समय पीछे से आ रही कैब का अगला पहिया उसके ऊपर से गुजर जाता है। जैसे ही चालक को दुर्घटना का अहसास हुआ, उसने तुरंत गाड़ी रोक दी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बच्चे को कैब के नीचे से बाहर निकाला।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बच्चे की हालत खतरे से बाहर
घायल छात्र को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे के हाथ-पैर सहित शरीर के कई हिस्सों पर चोटें आई हैं, जबकि कुछ आंतरिक चोटें भी पाई गई हैं। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन चोटों के कारण वह स्कूल नहीं जा पा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Vehicle Fitness: गाड़ी रखने वालों के लिए बुरी ख़बर, अब पहले से 10 गुना ज़्यादा जेब कटेगी
सोसाइटी निवासियों में नाराजगी
हादसे के बाद सोसायटी निवासियों (Society Residents) में आक्रोश है। उन्होंने बताया कि सोसाइटी के प्रवेश और निकास गेट के पास अवैध तरीके से गाड़ियां खड़ी रहती हैं, जिससे आवाजाही में दिक्कत होती है। साथ ही बिल्डर ने सुरक्षित मूवमेंट के लिए कोई स्पष्ट व्यवस्था नहीं की है। सोसाइटी के भीतर स्पीड ब्रेकर भी नहीं बनाए गए हैं, जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा के सुपरटेक इकोसिटी से हैरान करने वाली ख़बर आ रही है
बिल्डर से व्यवस्था सुधार की मांग
घटना के बाद अभिभावकों और सोसाइटी निवासियों में डर का माहौल है। उन्होंने बिल्डर से सोसाइटी परिसर में स्पीड ब्रेकर बनाने और वाहनों की पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है, जिससे भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।

