ग्रेटर Noida: 200 करोड़ की ‘ड्रग्स’ पर सनसनीख़ेज खुलासा

बिजनेस

ड्रग्स..वो भी एक दो नहीं..बल्कि 200 करोड़ की..सुनकर आप भी हैरान हो गए होंगे। लेकिन बात सच है। उत्तर प्रदेश की ग्रेटर नोएडा में पहली बार 200 करोड़ की ड्रग्स बरामद की गई है। स्वाट टीम ने 200 करोड़ की ड्रग्स के साथ 9 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी अफ्रीकी मूल के बताए जा रहे हैं। इसके अलावा स्‍वाट टीम ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में ड्रग्‍स की फैक्‍ट्री भी पकड़ी है। इस फैक्ट्री को गिरफ्तार किए गए यही विदेशी नागरिक चला रहे थे। ये केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: Delhi मेट्रो में ‘इश्किया’ करने वालों की खैर नहीं

उत्तर प्रदेश के इतिहास में ड्रग्स माफिया के खिलाफ यह अब तक का सबसे बड़ा एक्शन है। नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के मुताबिक यह ऐतिहासिक बरामदगी है। जिसमें लगभग 200 करोड़ रुपये की नारकोटिक्स एमडीएमए मेथ्स है। इसके अलावा भारी मात्रा में केमिकल्स और रॉ मैटेरियल की रिकवरी की गयी है। जिससे लगभग 100 करोड़ रुपये की और नारकोटिक्स बन सकती है।

READ: Noida-Greater Noida west news,Noida Extension News, khabrimedia, Breaking news-200 crore drugs seized