Delhi मेट्रो में ‘इश्किया’ करने वालों की खैर नहीं

दिल्ली NCR

दिल्ली मेट्रो इन दिनों सुर्खियों में है.. हाल के दिनों में यात्रियों ने सरेआम अश्‍लील हरकतें की जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस विवाद के बाद अब वर्दीधारी सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों को सादे कपड़ों में मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो ट्रेनों के अंदर गश्त बढ़ाने का फैसला लिया है।

सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो में कोच के फर्श पर बैठे एक प्रेमी युगल को कथित तौर पर किस करते हुए देखा गया।

कुछ और भी अश्लील हरकतें जारी है.. इसके बाद DMRC ने ऐसे यात्रियों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है..


दिल्ली मेट्रो में सरेआम अश्लील हरकत करने वाले शख्स की डीसीपी मेट्रो ने तस्वीर जारी कर लोगों से अपील की है और कहा है कि इसके बारे में जानकारी दें, ये शख्स अब आरोपी है। जानकारी गुप्त रखी जाएगी।

DMRC को इस आरोपी की तलाश

दिल्ली मेट्रो में हाल के दिनों में यात्रियों ने सरेआम अश्‍लील हरकतें कीं जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस विवाद के बाद अब वर्दीधारी सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों को सादे कपड़ों में मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो ट्रेनों के अंदर गश्त बढ़ाने का फैसला किया है।

डीसीपी मेट्रो ने ट्वीट किया, “…वह अब प्राथमिकी में वांछित है… कृपया आईजीआईए मेट्रो के एसएचओ को 8750871326 या 1511 (कंट्रोल रूम) या 112 (पुलिस हेल्पलाइन) पर सूचित करें। मुखबिर की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

बता दें कि डीएमआरसी ने हाल ही में दिल्ली पुलिस को लिखा था कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों और मेट्रो कोचों के अंदर गश्त बढ़ाई जाए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हाल के वीडियो के मद्देनजर दिल्‍ली मेट्रो कई उपायों को लागू करके सुरक्षा और निगरानी में सुधार करना चाह रही है।”

अधिकारी ने कहा कि Delhi Metro की लाइन-वन पर कुछ पुरानी मेट्रो ट्रेनों को छोड़कर सभी लाइनों पर कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। अब सभी कोचों में औप मेट्रो स्टेशनों पर भी “किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि पर नजर रखने” के लिए सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं।

इससे महिलाओं की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने और ऐसी आपत्तिजनक गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी।

Read:-metro, dmrc, delhi police, delhi metro, cctv, womens , social media, khabrimedia