Greater Noida प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग के तहत तीन बड़े भूखंडों की ई-नीलामी करने का फैसला लिया है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग (Group Housing) के तहत तीन बड़े भूखंडों की ई-नीलामी (E-Auction) करने का फैसला लिया है। यह योजना शहर में बढ़ती आवासीय मांग को पूरा करने और आम लोगों को घर खरीदने (Buying a Home) का अवसर देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना के तहत इच्छुक आवेदक 4 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर…

प्राधिकरण के अनुसार, यह भूखंड सेक्टर म्यू, अल्फा दो और सिग्मा तीन में स्थित हैं। इन तीनों भूखंडों पर कुल मिलाकर लगभग 5000 फ्लैटों का निर्माण संभव होगा।
ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा में नाइट सफारी का मजा, शेर-चीता सब दिखेंगे
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में जमीन की सीमित उपलब्धता के चलते प्राधिकरण अब ग्रुप हाउसिंग मॉडल के ज़रिए आवासीय जरूरतों को पूरा कर रहा है। योजना के तहत ई-नीलामी प्रक्रिया से भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।
तीन सेक्टरों में ई-नीलामी से होगा आवंटन
सेक्टर अल्फा-2 : 3,999.80 वर्गमीटर
सेक्टर म्यू-1 : 18,215 वर्गमीटर
सेक्टर सिग्मा-3 : 30,000 वर्गमीटर
इन भूखंडों पर कुल मिलाकर लगभग 5,000 फ्लैटों के निर्माण की संभावना है।
आवेदन की आख़िरी तारीख जान लीजिए
योजना के तहत आवेदन (Application) करने वाले इच्छुक प्रतिभागियों को जुलाई माह में सिक्योरिटी मनी (Security Money) और प्रोसेसिंग फीस जमा करनी होगी, जबकि 10 जुलाई तक आवश्यक दस्तावेजों को जमा कराना अनिवार्य होगा। लेकिन अभी ई-नीलामी की अंतिम तिथि घोषित नहीं की गई है।
ये भी पढ़ेंः Noida News: गाड़ी चलाने वालों को नोएडा पुलिस की जीरो एडवाइजरी
शहर में घर खरीदने वालों के लिए सुनहरा अवसर
प्राधिकरण का कहना है कि ग्रुप हाउसिंग योजना (Group Housing Scheme) के माध्यम से शहर में आवास की मांग को संतुलित किया जाएगा। इससे न सिर्फ लोगों को बेहतर आवास विकल्प उपलब्ध होंगे, बल्कि योजनाबद्ध विकास को भी गति मिलेगी। प्राधिकरण ने इच्छुक लोगों से आग्रह किया है कि वे आवेदन से पहले योजना से संबंधित सभी नियमों और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, जिससे आगे किसी तरह की परेशानी न हो।

