Greater नोएडा से सीधे मेट्रो से IGI एयरपोर्ट..अच्छी ख़बर पढ़ लीजिये

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: दिल्ली एनसीआर में मेट्रो से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। नोएडा से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) का कहना है कि नोएडा (Noida) सेक्टर 142 और बॉनिकल गार्डन के बीच मेट्रो विस्तृत परियोजना (Metro Detailed Project) को बोर्ड की 38वीं बैठक में मंजूरी मिल गई है। इस मेट्रो लाइन के निर्माण के बाद, यात्री मजेंटा लाइन (Magenta Line) के माध्यम से सीधे दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi Airport) के टी1 तक सफर कर सकेंगे। बोर्ड की मंजूरी के बाद इसे राज्य और फिर केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ेंः CBSE ने देश के 20 स्कूलों की मान्यता रद्द की..नोएडा का भी स्कूल शामिल

Pic Social media

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि बोर्ड की बैठक में सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो चलाने के लिए दायर डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) को मंजूरी दे दी गई है। इस परियोजना की अनुमानित लागत रु। 2254.35 करोड़ है
एनएमआरसी (NMRC) के मुताबिक सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन के बीच मेट्रो लाइन की इस परियोजना में कुल 8 नए स्टेशन बनाए जाएंगे। इस मेट्रो लाइन की अनुमानित लंबाई 11.56 किलोमीटर है। ये स्टेशन हैंः बॉटनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर 44, नोएडा कार्यालय, नोएडा सेक्टर 97, नोएडा सेक्टर 105, नोएडा सेक्टर 108, नोएडा सेक्टर 93, पंचशील बॉयज़ इंटर कॉलेज

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: यमुना एक्सप्रेसवे किनारे निवेश का मौका..पढ़िए अच्छी खबर

Pic Social media

एनएमआरसी ने एक अधिसूचना में कहा है कि यह परियोजना नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए काफी राहत प्रदान करेगी। इसके पहले चरण में लगभग 80 लाख यात्रियों के यात्रा करने की उम्मीद है। यह मेट्रो लाइन सेक्टर 44,45,97,99,100,104,105,108,93 को सेवा प्रदान करेगी।

दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) के टर्मिनल 1 तक सफर को आसान करेगी और आनंद विहार और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों तक बेहतर कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगी। इस मेट्रो लाइन के बाद, यात्री बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन एक्वा लाइन और बसों के बीच आसानी से आदान-प्रदान कर सकेंगे।