Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के स्कूलों के छात्रों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें स्मार्ट क्लास से लेकर निपुण लैब जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के जेवर ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों के छात्रों (Students) के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें स्मार्ट क्लास से लेकर निपुण लैब (Nipun Lab) जैसी सुविधाएं मिलेंगी। बेसिक शिक्षा विभाग और सीएसआर के सहयोग से 10 कंपोजिट स्कूलों में छात्रों को डिजिटल शिक्षा (Digital Education) से जोड़ा जाएगा। इन स्कूलों में कक्षा 3 से 8 तक की कक्षाओं में स्मार्ट क्लासरूम (Smart Classroom) बनाए जाएंगे, साथ ही अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इन परियोजनाओं पर करीब 1.30 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida: बिल्डर प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक करवाने वालों के लिए ज़रूरी खबर

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के निर्माण के बाद से कई कंपनियां परिषदीय स्कूलों के कायाकल्प के लिए सामने आई हैं। इससे पहले जेवर में किसी भी कंपनी ने सीएसआर के तहत कार्य कराने में रुचि नहीं दिखाई थी, लेकिन अब कंपनियों का रुझान बढ़ा है। इससे पहले बिसरख और दादरी ब्लॉक में ही इस प्रकार के कार्य हुए थे।
डीसी निर्माण अविनाश सिंह (Avinash Singh) ने बताया कि जेवर ब्लॉक के 10 कंपोजिट स्कूलों में बाला क्लास, निपुण लैब, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब और स्मार्ट टीवी की सुविधाएं दी जाएंगी। यह सब आसोटिका शैक्षिक अनुसंधान केंद्र की सीएसआर मदद से होगा। इन सुविधाओं का लाभ करीब 4000 छात्रों को मिलेगा।
कक्षाओं में होगी नई सजावट और स्मार्ट सुविधाएं
अब प्रत्येक स्कूल (School) में एक कक्षा को बाला क्लासरूम में बदला जाएगा, जहां छात्रों के लिए कार्टून और अन्य पढ़ाई से संबंधित सामग्री को दीवारों पर सजाया जाएगा। इस प्रकार, अब परिषदीय स्कूलों की कक्षाएं निजी स्कूलों के जैसा रूप लेंगी। छात्रों को पढ़ाने के लिए सीएसआर के माध्यम से 5 एकेडमिक्स स्पोर्ट्स फेलो भी नियुक्त किए जाएंगे, जिन्हें दो हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे।
नई सुविधाओं से सुसज्जित होंगे स्कूल
कंपोजिट स्कूल रामपुर बंगार और जुप्पा खुर्जा में कक्षा 3 से 8 तक छह स्मार्ट क्लासरूम (Smart Classroom) बनाए जाएंगे, साथ ही बाला क्लासरूम और पुस्तकालय भी स्थापित किया जाएगा। वहीं, कंपोजिट स्कूल रोनिजा और दस्तमपुर में कंप्यूटर लैब, बाला क्लासरूम और पुस्तकालय बनेगा। इसके अलावा, जेवर नंबर दो, मंगोली, लोदाना, महादेवपुरम, छातंगा खुर्द और रामनेर स्कूलों में छह स्मार्ट टीवी, निपुण लैब, बाला क्लासरूम और पुस्तकालय की सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
ये भी पढ़ेः Greater Noida: जाम से बचने के लिए यहां बन रहा है बाईपास
इन 10 स्कूलों में छात्रों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार (Rahul Pawar) ने बताया कि इन 10 स्कूलों में छात्रों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, जिनसे उनकी पढ़ाई और विकास में मदद मिलेगी। विभाग और सीएसआर की मदद से स्कूलों पर कुल 1.30 करोड़ रुपये खर्च होंगे।