गोपालगंज: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी रंगदारी, दहशत में व्यापारी

बिहार

Gopalganj: सिंधू मुसेवाला और हाल ही में राजस्थान के राजपूत नेता सुखदेव सिंह मर्डर केस के मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का ख़ौफ़ देश की राजधानी दिल्ली से हजार किलोमीटर दूर बिहार के गोपालगंज में भी देखने को मिला है जहां लॉरेंस के नाम पर 20 लाख की रंगदारी मांगी गई है।
ये भी पढ़ेंः Bihar के लिए अच्छी खबर..यहां बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

Pic Social Media

बता दें कि गोपालगंज (Gopalganj) में हथुआ थाना क्षेत्र के मोतीपुर चिकटोली निवासी आरा मिल संचालक से बीते दो दिसंबर को फोन कर लारेंस विश्नोई गैंग के नाम पर बीस लाख की रंगदारी की मांग की गई थी।

हालांकि की बाद में शिकायतकर्ता से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया है। उसके पास से मोबाइल भी बरामद हुए हैं। आरोपी की पहचान पीयूस पटेल के रूप में हुई है।

हथुआ एसडीपीओ (Hathua SDPO) अनुराग कुमार ने बताया कि बीते 3 दिसंबर को हथुआ थाना क्षेत्र के मोतीपुर चिकटोली गांव निवासी अहमद अंसारी से फोन कर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी मांगने वाले अपराधी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। व्यवसायियों से लगातार रंगदारी मांगे जाने को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था।

जिसके बाद हथुआ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी के साथ छापेमारी शुरू की। लोकेशन मिलते ही एसआईटी ने पीयूष पटेल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया।

लॉरेंस बिश्नोई कौन है ?

मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेने वाला और सलमान खान को जान की धमकी देने वाला लॉरेंस बिश्नोई का नाम आज हर जगह है। लॉरेंस बिश्नोई कोई सेलिब्रिटी नहीं बल्की पंजाब का एक खतरनाक गैंगस्टर है। ये अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है और कई बार जेल भी जा चुका है।

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही लॉरेंस ने सलमान खान को मारने की धमकी दी थी जिसके बाद उनका नाम फिर से सुर्खियों में आ गया है। लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह जेल में बंद रहने के दौरान भी गैंग को चला रहा है। वह अपने गुर्गों के जरिए हुकुम जारी करता है। रिपोर्ट की माने तो लॉरेंस बिश्नोई के 700 शार्प शूटर है जो कनाडा समेत विदेशों में मौजूद हैं।