गुड न्यूज़..यूपी का ये शहर अब जाम मुक्त होगा!

उत्तरप्रदेश

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
UP News: यूपी की औद्योगिक नगरी (Industrial City) कहे जाने वाले शहर कानपुर (Kanpur) के लिए गुड न्यूज है। अब कानपुर के लोगों को जाम का झाम नहीं सताएगा। अभी तक जाम कानपुर की सबसे बड़ी समस्या है। आपको बता दें कि कानपुर के पनकी पड़ाव रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing) पर हर दिन बहुत लंबा जाम भी लगता है, लेकिन अब शहरवासियों को इस जाम से छुटकारा भी मिलेने वाला है। यहां चार लाइन का ओवर ब्रिज (Over Bridge) रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बनाया जाएगा। इससे आवागमन आसान होगा और जाम की समस्या दूर होगी।

ये भी पढे़ंः महिला आरक्षण विधेयक में कितने पेंच हैं, सच्चाई जान लीजिए

Pic social Media

ये भी पढ़ेंः योगी मंत्रिमंडल का होगा विस्तार..ये बन सकते हैं मंत्री?

दरअसल, दिल्ली हावड़ा रेलवे रूट पर पड़ने वाली यह क्रॉसिंग हमेशा जाम से गुजरती है। यहां रेलवे ओवर ब्रिज काफी समय से चाहिए था। ब्रिज की डिजाइन तैयार कर शासन को भेजा गया है। इस पुल पर जल्द ही काम शुरू होगा और इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी। शासन ने इस पुल को मंजूरी दी है। इस पुल पर लगभग 293 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
लोगों को मिलेगा जाम से छुटकारा
ब्रिज की डिजाइन बनाकर तैयार हो गया है, जिसकी रिपोर्ट शासन को भी भेज दी गई है। वहां से जल्दी सहमति मिलने पर इस पर आगे काम होगा। वहीं, गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मथानी ने बताया कि पुल का डिजाइन और एस्टीमेट शासन को भेजा गया है, जिस पर शासन ने सहमति दी है। पूरी परियोजना की रिपोर्ट जल्दी वहां से मिलेगी और इस पुल का काम शुरू हो जाएगा। इस पुल के बनने से लोग जाम से छुटकारा पाएंगे। इस रूट पर हर दिन लाखों लोग जाते हैं, अब जाम नहीं होगा।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi