दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक को लेकर अच्छी खबर

Trending दिल्ली महाराष्ट्र

Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड (Link Road) पर सेक्टर-8 के पास पुल का निर्माण शुरू हो गया। यह काम पिछले कई महीनों से रुका हुआ था। अब काम शुरू होने से उम्मीद है कि तीन से चार महीने में यह पुल (Bridge) बनकर तैयार हो जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज़..15 लाख घरों की होगी जियो टैगिंग

Pic Social Media

दिल्ली से मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड (Expressway Link Road) के लिए सेक्टर-8 के पास गुरुग्राम नहर (Gurugram Canal) पर नया पुल बनाने का रुका हुआ काम शुरू हो गया है। पुल के लिए पिलर पर गर्डर रखे जा रहे हैं। उम्मीद है कि अगले तीन से चार महीने में यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा। इस पुल को एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

3 लेन का पुल तैयार किया जा रहा

बता दें कि एक्सप्रेसवे लिंक रोड के तहत फरीदाबाद की बाईपास (Bypass) रोड को चौड़ा कर 12 लेन का किया जा रहा है। सभी मुख्य चौराहों पर अंडरपास व फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं। सेक्टर-8 के पास गुड़गांव नहर रोड के बीच से गुजरती है। इस जगह पर पहले से ही सिक्स लेन पुल बना है। एक्सप्रेसवे के लिए यहां पर एक नया 3 लेन का पुल तैयार किया जा रहा है।

पिछले पांच महीने से बंद था काम

इस पुल का काम पिछले लगभग 5 महीने से बंद था। लेकिन एनएचएआई (NHAI) ने अब निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया है। पुल के लिए पिलर पहले ही बन चुके थे और अब उनके ऊपर गर्डर रखने का काम चल रहा है। एनएचएआई अधिकारियों ने बताया है कि एक्सप्रेसवे के लिए सभी जगह तेजी से काम चल रहा है। गुड़गांव नहर पर भी पुल बनाने का रुका हुआ काम शुरू हो चुका है। यह पुल जल्द ही तैयार किया जाएगा।

Pic Social Media

किसानों को अभी तक भूमि का मुआवजा नहीं मिल सका

गौरतलब है कि लिंक रोड के लिए हुए भूमि अधिग्रहण (Land Acquisition) से प्रभावित किसान मुआवजा राशि को लेकर असंतुष्ट हैं। बीते बृहस्पतिवार को एक बजे के करीब जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने दयानतपुर गांव में पहुंचने के बाद उन्होंने किसानों को संबोधित किया। कहा कि लिंक रोड के निर्माण के लिए शासन द्वारा 176 करोड रुपये जारी किये थे लेकिन किसानों की मांग को मानते हुए इसमें 74 करोड़ रुपये और बढ़ा दिये गये हैं। किसानों ने जिलाधिकारी को व भगवान गणेश की मूर्ति भेंट की।