ख़ुशख़बरी..Noida से ग़ाज़ियाबाद..घंटों का सफ़र मिनटों में पूरा होगा

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR नोएडा

Ghaziabad News: नोएडा से गाजियाबाद जाने वाले लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। अब नोएडा (Noida) से गाजियाबाद का सफर घंटों के बजाय मिनटों में पूरा होगा। आपको बता दें कि विजयनगर (Vijaynagar) में एनएच-9 (NH-9) से तिगड़ी गोल चक्कर तक 12.5 मीटर लंबी सड़क बनने का काम शुरु हो गया है। इस मार्ग से हरदिन करीब 50 हजार लोग आते जाते हैं। इस मार्ग से गाजियाबाद (Ghaziabad) के क्षतिग्रस्त होने नोएडा आने जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। आपको बता दें कि यह सड़क नगर निगम की सीमा क्षेत्र में आती है। जिसका पुर्नउद्धार करने के लिए नगर आयुक्त की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ंः Holi Special Trains: होली पर घर जाने वाले स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट देख लीजिए

Pic Social media

जानिए पूरा मामला

विजय नगर क्षेत्र में करीब 2 करोड़ की लागत से 12.5 किमी लंबी सड़क का निर्माण हो रहा है। विजयनगर में बनाई जा रही तिगड़ी गोल चक्कर से एनए-9 तक की सड़क के बन जाने से यहां से होकर जाने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि यह सड़क गाजियाबाद और नोएडा को कनेक्ट करती है। यहां से हरदिन लगभग 50 हजार वाहन निकलते हैं। इस सड़क के निर्माण से ट्रैफिक को काफी राहत मिलेगी। महापौर सुनीता दयाल (Mayor Sunita Dayal) और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक (Commissioner Vikramaditya Singh Malik) ने मिलकर विकास कार्यों की रफ्तार को तेज किया है।

जल्द होगा निर्माण कार्य पूर्ण

मुख्य अभियंता (Chief Engineer) एन के चौधरी ने जानकारी दी कि विजयनगर में निर्माण विभाग द्वारा आंतरिक सड़कों के साथ-साथ मुख्य मार्गों पर भी कार्य किया जा रहा है। जिसमें एक सड़क 12.5 मीटर लंबी और करीब 7.5 मीटर चौड़ी सड़क एनएच 9 से तिगड़ी गोल चक्कर तक बनाई जा रही है। जिसकी लगातार गुणवत्ता की मॉनिटरिंग संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही है। उक्त सड़क का निर्माण श्रीजी इंफ्राटेक द्वारा हो रहा है, जिसके ठेकेदार जयवीर है। निरीक्षण के दौरान उनका कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं। अभियंता एसके सरोज और अन्य निर्माण की टीम ने सड़क में लगने वाली सामग्री की गुणवत्ता की मौके पर जांच की।