Punjab News: पंजाब से अच्छी खबर सामने आई है। पंजाब के स्कूलों (Schools) के मिड डे मील (Mid Day Meal) के मेन्यू में बदलाव किया गया है। मिड डे मील ने अपना नया साप्ताहिक मेन्यू जारी किया है। जानिए पूरा मेन्यू…
ये भी पढ़ेः Punjab के CM मान ने वाइफ़ डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ साझा की पुरानी तस्वीर..पढ़िए CM ने क्या लिखा?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
मिड डे मील (Mid Day Meal) ने जिला स्कूल अफसरों के मुताबिक सोमवार को दाल (मौसमी सब्जियां मिलाकर) और रोटी व मौसमी फल, मंगलवार को राजमा और चावल, बुधवार को काले चने/सफेद चने (आलू मिलाकर) और पूरी/रोटी, वीरवार को कड़ी (आलू व प्याज के पकोड़े सहित) और चावल, शुक्रवार को मौसमी सब्जी और रोटी, शनिवार को दाल (मौसमी सब्जियां मिलाकर) और चावल दिए जाएगे। इसी के साथ स्कूलों में सप्ताह में किसी भी दिन मिड-डे मील के थाने में स्वीट डिश के तौर पर खीर दी जाएगी।
आपको बता दें 27 मार्च 2024 को पीएम की पीएम पोषण योजना (PM Poshan Yojana) की प्लानिंग अप्रूवल बोर्ड (PAB) द्वारा मीटिंग दौरान भारत सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल स्तर पर तैयार किए जाते दोपहर के भोजन के मेन्यू में हर महीने में बदलाव किया जाए और महीने के अंत में अगले महीने में मेन्यू संबंधी हिदायतें जारी की जाएं। इसी के अनुसार मिड डे मील का ये मेन्यू 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक लागू होगा और मई महीने में फिर से मेन्यू में बदलाव किया जाएगा।