पंजाब सरकार का बड़ा फ़ैसला..स्कूलों की टाइमिंग बदल गई

पंजाब

Punjab News: पंजाब में बदतले मौसम को देखते हुए स्कूलों में बड़ा बदलाव किया गया है। पंजाब में अब स्कूल सुबह 9 बज कर 30 मिनट पर खुलेंगे। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस (Harjot Bains) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पंजाब में अब सरकारी और प्राइवेट स्कूल सुबह साढ़े 9 बजे खुलेंगे और साढ़े बजे छुट्टी होगी।
ये भी पढ़ेंः पंजाब सरकार के लिए अच्छी ख़बर..8 महीने में GST से आमदनी 16.61% बढ़ी

ये भी पढ़ेंः गुरदासपुर को अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का तोहफ़ा..CM मान और केजरीवाल ने दिखाई हरी झंडी
हरजोत बैंस ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Maan) के दिशा निर्देशों के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों गहरी धुंध पड़ रही है। धुंध और मौसम में बदलाव के कारण स्टूडेंट्स और टीचर्स की सेहत सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार सूबे के सभी सरकारी/ऐडिड/ मानता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों के खुलने का समय सुबह साढ़े 9 बजे और छुट्टी का समय साढ़े 3 बजे कर दिया है।

23 दिसंबर तक जारी रहेंगे आदेश

इसके साथ ही हरजोत बैंस ने लिखा कि यह आदेश 4 दिसंबर सोमवार से 23 दिसंबर शनिवार तक सभी प्राइमरी/ मिडल/ हाई और सीनियर सैकेंडरी स्कूलों पर एक साथ लागू होंगे।

Read: CM Bhagwant Maan-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr