Maa Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) के भक्तों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब जल्द ही भवन परिसर में श्रद्धालुओं को कठिन चढ़ाई से छुटकारा मिल जाएगा। अब श्रद्धालुओं को भवन परिसर में खड़ी सीढ़ियों से चढ़ाई नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board) श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मां वैष्णो देवी भवन परिसर के गौरी भवन क्षेत्र में एक्सीलेटर (Accelerator) यानी की स्वचालित सीढ़ियां लगाने की तैयारी कर रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढे़ंः वीकेंड में बच्चों को ले जाएं सी वर्ल्ड कार्निवल..सस्ते टिकट पर अंडर वाटर का उठा सकेंगे लुत्फ़
सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेगी
इससे भवन परिसर से गौरी भवन क्षेत्र या फिर पारंपरिक मार्ग आने जाने को लेकर श्रद्धालुओं को लगभग 425 खड़ी सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेगी और श्रद्धालुओं को इस कठिन चढ़ाई से मुक्ति मिल जाएगी।
आपको बता दें कि मां वैष्णो देवी भवन परिसर के गौरी भवन क्षेत्र में श्रद्धालुओं के रहने को लेकर श्राइन बोर्ड द्वारा गौरी भवन, वैश्णवी भवन के साथ ही 12 हट का निर्माण किया गया है जिसमें चार बेड और 6 बेडे के कमरे मौजूद हैं तो वहीं गौरी भवन और वैश्णवी भवन में 30 के लगभग श्रद्धालुओं के लिए कमरे हैं जहां पर ज्यादातर श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान रुकते हैं।
श्रद्धालुओं को हो रही ये परेशानियां
इस महत्वपूर्ण क्षेत्र से भवन की दूरी लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर है। लेकिन भवन पर रुकने के दौरान श्रद्धालुओं को आने-जाने को लेकर काफी परेशानी का सामना करा पड़ रहा है।
वहीं दूसरी तरफ पारंपरिक मार्ग से भवन जाने वाले श्रद्धालु हो या फिर हेलीकॉप्टर सेवा का प्रयोग कर भवन पहुंचने वाले श्रद्धालु इन सभी को भवन परिसर के मार्केट तक पहुंचने को लेकर ना चाहते हुए भी 425 सीढ़ियों का प्रयोग आने जाने को लेकर करना पड़ रहा है। इसको लेकर श्रद्धालु लगातार समस्या हो रही है।
ये भी पढे़ंः अब बैंक जाने की ज़रूरत नहीं! UPI से भी खाते में जमा कर सकेंगे पैसा
श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा अत्याधुनिक एक्सीलेटर जाने की स्वचालित सीढ़ियां लगाने को लेकर योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है जिसको लेकर टेंटरिंग प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो श्रद्धालुओं को एक साल के अन्दर ही यह आधुनिक सुविधा मां वैष्णो देवी भवन पर उपलब्ध हो जाएगी और इससे निसंदेह श्रद्धालुओं को फायदा होगा।
पारंपरिक मार्ग से भवन की तरफ जाएंगे श्रद्धालु
इस महत्वपूर्ण योजना पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड 60 करोड़ से 80 करोड़ तक की राशि खर्च करने जा रहा है। यह परियोजना इसलिए भी खास है क्योंकि निकट भविष्य में कटड़ा से छांजी छत तक महत्वपूर्ण रोपवे परियोजना शुरू होने जा रही है यह महत्वपूर्ण परियोजना कटड़ा से छांजी छत तक श्रद्धालुओं को उपलब्ध होगी और उसके उपरांत श्रद्धालुओं को पारंपरिक मार्ग से भवन की ओर रवाना होना होगा।
स्वचालित सीढ़ियों से यात्रा होगी आसान
मां वैष्णो देवी भवन पर श्रद्धालु बिना किसी समस्या के पहुंच सके इसी का संज्ञान लेते हुए श्राइन बोर्ड प्रशासन मां वैष्णो देवी भवन क्षेत्र में अत्याधुनिक एक्सीलेटर लगाने जा रहा है। जिसको लेकर पारंपरिक मार्ग से मां वैष्णो देवी भवन आने जाने वाले श्रद्धालु परेशान नहीं होंगे तो वहीं दूसरी तरफ भवन परिसर के गौरी भवन क्षेत्र में रुकने वाले श्रद्धालुओं को भी राहत मिलेगी।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग ने जानकारी दी कि इस महत्वपूर्ण परियोजना को अमली जामा पहनाने को लेकर तेजी से कार्य जारी है और जल्द ही टेंडरिंग प्रक्रिया करने के उपरांत इस परियोजना पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।