Greater Noida के लोगों के लिए अच्छी और बड़ी ख़बर आ गई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अच्छी और बड़ी खबर आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा को आपस में जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे का चौड़ीकरण होने जा रहा है। बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा को आपस में जोड़ने के लिए 24 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बना हुआ है, जिसको नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) के नाम से जाना जाता है। इसका 4 किलोमीटर का हिस्सा ग्रेटर नोएडा और 20 किलोमीटर का हिस्सा नोएडा में है। ग्रेटर नोएडा में स्थित परी चौक से लेकर सफीपुर तक 6 लेन का एक्सप्रेसवे है, जिसका अब चौड़ीकरण होने वाला है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Greater नोएडा में डॉग अटैक..पार्क में खेल रही बच्ची को कई जगह काटा

Pic Social media

6 लेन से बढ़कर 8 लेन होगा एक्सप्रेसवे

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से प्राप्त सूचना के अनुसार अब परी चौक से लेकर साकीपुर तक यह एक्सप्रेसवे 6 लेन से बढ़कर 8 लेन किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में बढ़ते ट्रैफिक को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यह निर्णय लिया है। इसको लेकर योजना भी बना ली गई है। लेकिन, इसको लेकर कितने रुपए का बजट पास होगा। इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) एक्सप्रेसवे का चौड़ीकरण करने के लिए कंपनी की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ेंः रिवॉर्ड पॉइंट के चक्कर में लग गया 1.70 लाख का चूना..पढ़िए सावधान करने वाली ख़बर

नोएडा में पहले ही हो चुका काम

बता दें कि नोएडा प्राधिकरण में अपने क्षेत्र में सड़क का चौड़ीकरण का काम पहले ही कर लिया है। नोएडा प्राधिकरण के क्षेत्र में एक्सप्रेसवे का 20 किलोमीटर का हिस्सा आता है। जिसका चौड़ीकरण कई महीने पहले हो किया जा चुका है। अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी यह योजना तैयार की है। कुल मिलाकर जनता को फायदा दिलवाने के लिए यह फैसला लिया गया है। नोएडा एक्सप्रेसवे पर हर दिन लगभग एक लाख से ज्यादा वाहन दौड़ते हैं।